![Numerology](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Numerology 07 February 2025: आज माघ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। दशमी तिथि आज रात 9 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। आज शाम 4 बजकर 17 मिनट तक इन्द्र योग रहेगा। इन्द्र योग के दौरान राज्य पक्ष के कार्यों में अथवा सरकारी कामों में सफलता जरूर मिलती है। साथ ही आज शाम 6 बजकर 40 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आपके किसी बड़ी तरक्की से परिवारजनों का मन प्रसन्न होगा।
- मूलांक 2- आज ऑफिस में नया कलीग ज्वाइन करेगा जिससे आप प्रभावित होंगे।
- मूलांक 3- छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, पढाई में मन लगा रहेगा।
- मूलांक 4- आज किसी बात को लेकर अंतिम निर्णय आप ले सकते हैं, लोग आज आपकी बात मानेंगे।
- मूलांक 5- आज आप किसी बात को सोचकर मन ही मन में खुश होंगे, आपके चेहरे पर ख़ुशी साफ दिखेगी।
- मूलांक 6- दांपत्य जीवन में चली रही अनबन ख़त्म होगी, जीवनसाथी खुश होने की वजह देंगे।
- मूलांक 7- आज आपका दोस्त बड़ा सरप्राइज देगा, जिससे आपका मन ख़ुशी से झूम उठेगा।
- मूलांक 8- आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- मूलांक 9- बड़ों की सलाह से आपका काम आसानी से पूरा हो जायेगा, काम का बोझ कम होने से मानसिक शांति मिलेगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Surya Gochar: सूर्य का हुआ मंगल के नक्षत्र में गोचर, अब ये 4 राशियां होंगी मालामाल
घर में इन 5 स्थानों पर जरूर बांधे कलावा, घर-परिवार और करियर से जुड़ी सभी समस्याएं होंगी दूर