Last Updated:February 01, 2025, 20:25 IST
IND vs ENG 5th T20 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच रविवार (2 फरवरी ) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.टीम इंडिया 5 मैचों सीरीज पहले ही जीत चुकी है. मेजबान भारत सीरीज...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- इंडिया-इंग्लैंड 5वां टी20 मैच रविवार को मुंबई में खेला जाएगा
- दोनों टीमें 28 बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमने सामने हो चुकी हैं
- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पांचवें टी20 मैच में रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. भारत ने शुरुआती दो टी20 मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की लेकिन मेहमान इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में शानदार वापसी की. भारत ने चौथे टी20 में इंग्लैंड पर आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली. भारत अपने घर में 2019 से एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है.टीम इंडिया तब से अब तक लगातार 17 सीरीज घर में जीत चुकी है. 5वां मैच जीतकर भारत सीरीज का अंत शानदार तरीके से करना चाहेगा.
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पांचवां टी20 मैच जहां खेला जाएगा उस, स्टेडियम की पिच कैसी है? वानखेड़े में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? या गेंदबाज बरपाएंगे कहर. इसको जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. भारतीय टीम वानखेड़े में कुल 8 टी20 मैच खेले हैं. तीन मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है जबकि 5 में चेज करने वाली टीम बाजी मारी है. दोनों टीमें 28 टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 16 वहीं इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं.
7 साल बाद कप्तानी मिलते ही तहस नहस किया रिकॉर्ड बुक… एशिया में मिली सबसे बड़ी जीत, भारत का दाग धुला
महारिकॉर्ड की बराबरी… स्पिन के बुने जाल में फंसे बल्लेबाज, अफगानिस्तान के गेंदबाज बना टी20 का किंग
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के मुफीद होती हैं.पहली पारी में यहां औसत स्कोर 151 प्लस का है. लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है.अगर बारिश होती है तो फिर नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है. मुंबई के इस स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा बड़ा नहीं है. 65-70 मीटर की बाउंड्री है.
भारत बनाम इंग्लैंड वेदर रिपोर्ट
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टी20 में मौसम मैच अनुरूप रहने की उम्मीद है. मैच वाले दिन रविवार को बारिश या बादल छाए रहने की संभावना बेहद कम है. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मैच के दौरान 35 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश की संभावना नहीं है. मैच के लिए बेहतरीन मौसम रहेगा. फैंस 20-20 ओवर के इस मैच का आनंद उठा सकते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं
वानखेड़े स्टेडियम में कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 बार जीत चुकी है जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 5 मैच में जीत मिल चुकी है. इस स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 240 रन है. ये स्कोर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2019 में बनाय था. जबकि लोएस्ट टोटल 135 रन है.यह स्कोर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ साल 2017 में बनाए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 20:25 IST