Last Updated:February 02, 2025, 12:57 IST
Nalanda News: पीएम मत्स्य योजना के तहत जिले में मछली बिक्री केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है. फिलहाल रहुई और सरमेरा प्रखंड में मछली बिक्री केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जहां से 24 घंटे मछली मिल सकती है. वहीं...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- नालंदा में 24 घंटे ताजी मछली मिलेगी.
- रहुई और सरमेरा में मछली बिक्री केंद्र चालू.
- पीएम मत्स्य योजना के तहत है ये प्रोजेक्ट.
नालंदा:- जिलेवासियों को अब ताजी और जिंदा मछली बड़े आसानी से मिल सकेगी. इसके लिए मत्स्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. आपको बता दें, कि फिलहाल रहुई और सरमेरा प्रखंड में मछली बिक्री केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जहां से 24 घंटे मछली मिल सकती है. वहीं, बाकी प्रखंडों में भी इस योजना के लागू किए जाने का काम तेजी से चल रहा है. आपको बता दें कि यह 20 लाख का प्रोजेक्ट है, जिसमें सामान्य वर्ग के लाभुकों को 8 लाख, तो वहीं महिला एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों को 12 लाख का अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए आवेदन मत्स्य विभाग द्वारा मंगाए जा रहे हैं.
पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत हो रहा काम
डीएफओ शंभू कुमार के अनुसार अस्थावां के जाना और सरमेरा के जहांगीरपुरी में मछली बिक्री केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है. यह काम प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक प्रखंड में मछली पालन और आम जनों को ताजी मछली उपलब्ध कराना है. रहुई में जहां इसकी शुरुआत की गई है. वहां हर दिन 200 से 300 किलो ताजी मछली की बिक्री हो रही है. जबकि बाकी जगहों पर जगह का चयन किया जा रहा है. इसके बाद प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा. आपको बता दें कि यह 20 लाख का प्रोजेक्ट है, जिसमें सामान्य वर्ग के लाभुकों को 8 लाख, तो वहीं महिला एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों को 12 लाख का अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए आवेदन मत्स्य विभाग द्वारा मंगाए जा रहे हैं.
लोगों को जिंदा और ताजा मछली मिलेगी
मत्स्य विभाग के डीएफओ शंभू कुमार के अनुसार मछली बिक्री केंद्र पर 24 घंटा सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके पीछे का उद्देश्य लोगों को ताजी एवं स्वादिष्ट मछली मिल पाना है. जहां जहां यूनिट बनाए जा रहे हैं, वहां मछली स्टोर की कैपेसिटी पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विभाग के द्वारा छह फीट लंबी और पांच फीट चौड़ी तथा ढ़ाई फीट गहरी हौज बनाई जा रही है. बताया जा रहा है, कि इसमें एक बार में 100 से 150 किलो तक मछली को स्टोर करने की क्षमता होगी, ताकि उसे जीवित रखा जा सके. इससे लोगों को सुविधा यह मिलेगी कि उन्हें हमेशा जिंदा और ताजी मछली ही मिलेगी. यहां मछली की अनेक प्रजातियां उपलब्ध होंगी. लोग अपने टेस्ट के हिसाब से उसका चयन करेंगे.
First Published :
February 02, 2025, 12:57 IST