Bhairav Ashtami 2024 Mantra: वर्तमान में मार्गशीर्ष माह यानी अगहन का महीना चल रहा है. इस पूरे माह व्रत और त्योहारों का सिलसिला चलता है. मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी तिथि भी खास मानी जाती है. इस दिन भगवान काल भैरव का जन्म हुआ था. इसलिए यह दिन काल भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस अष्टमी तिथि को देवाधिदेव महादेव के रूद्र रूप काल भैरव की पूजा की जाती है.
भगवान काल भैरव को रक्षक और संरक्षक माना जाता है. उनका नाम, “काल” और “भैरव” दो शब्दों को जोड़ता है, जो समय के स्वामी और अज्ञानता और भय को दूर करने वाला है. वह नकारात्मक ऊर्जा, बुरी आत्माओं और काले जादू को खत्म करने वाले और भक्तों को सुरक्षा प्रदान करने वाले हैं. ऐसे में रोज 5 पावरफुल मंत्रों का जाप करने से जातक नकारात्मक ऊर्जा और काले जादू से छुटकारा पा सकता है. इन मंत्रों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
कब है भैरव अष्टमी 2024 और शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस साल अष्टमी तिथि 22 नवंबर को शाम 6 बजकर 07 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 23 नवंबर की शाम 7 बजकर 56 मिनट तक रहेगी. भैरव देव की पूजा निशा काल में होती है. इसलिए 22 नवंबर को कालाष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी.
बुरी आत्माओं को दूर कर देंगे ये पावरफुल मंत्र
1. ॐ काल भैरवाय नमः..!!
यह काल भैरव से आशीर्वाद और उनकी सुरक्षा की प्रार्थना करने वाली एक सरल प्रार्थना है. भगवान काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए आप प्रतिदिन इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
2. ॐ ह्रीं वतुकाय आपद उद्धारनाय कुरु कुरु भैरवाय नमः..!!
इस मंत्र का प्रयोग रास्ता साफ करने के लिए किया जाता है और यह बुरी ऊर्जा से सुरक्षा प्रदान करता है. भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें और भगवान काल भैरव का आशीर्वाद लें.
3. ओम भ्राम भैरवाय नमः
इस मंत्र का उपयोग सभी प्रकार की बुरी ऊर्जा को खत्म करने के लिए किया जाता है और इस मंत्र का नियमित जाप करने से आप दैवीय शक्ति के साथ ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं.
4. ॐ कालकाय विद्महे, कालतीतया धीमहि, तन्नो काल भैरवः प्रचोदयात्..!!
इस मंत्र को शक्तिशाली काल भैरव मंत्रों में से एक माना जाता है और भगवान काल भैरव का आशीर्वाद पाने के लिए आप इस मंत्र का 108 बार जाप कर सकते हैं और बुरी शक्तियों और बुद्धि से सुरक्षा मांग सकते हैं.
5. ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं काल भैरवाय नमः..!!
सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा, काले जादू से छुटकारा पाने के लिए, आप इस अत्यंत शक्तिशाली मंत्र का जाप करके भैरव के आठ रूपों से सुरक्षा पा सकते हैं और आपको सलाह दी जाती है कि सरसों के तेल का दीया जलाकर मंत्र का 108 बार जाप करें.
काल भैरव के मंत्र जाप करने से ये सावधानी जरूरी
- अगर आप इन मंत्रों का जाप करने जा रहे हैं तो रुद्राक्ष की माला पर अवश्य करें.
- सरसों के तेल से दीया जलाना भी एक महत्वपूर्ण काम है जो आपको करना चाहिए.
- मंत्र जाप शुरू करने से पहले आपको कुशा का आसन बिछाकर उस पर बैठना होगा.
- इन मंत्रों को शुरू करने से पहले प्रार्थना करें. क्योंकि, मंत्रों का जाप करते समय आपको कुछ व्याकुलता हो सकती है.
- यदि आप परिणाम देखना चाहते हैं तो निरंतरता बनाए रखें. आपने कम से कम 41 दिनों तक इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
- अगर आप महिला हैं तो आपको अपने पीरियड्स के दौरान 5 दिनों का ब्रेक देना होगा और फिर छठे दिन से गिनती शुरू करनी होगी.
- कोई भी पूजा अनुष्ठान करते समय सिर ढक लेना चाहिए, उसी तरह आपको इन मंत्रों का जाप करने से पहले भी सिर को रूमाल से ढकें.
- यदि आप रोज मंदिर नहीं जा सकते हैं तो रविवार को काल भैरव मंदिर जरूर जाएं. क्योंकि, रविवार का दिन भगवान काल भैरव को समर्पित है.
ये भी पढ़ें: Bhairav Ashtami 2024: भैरव अष्टमी कब है? व्रत पूजन से सभी कार्य होंगे सिद्ध, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें: सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
Tags: Dharma Aastha, Kaal Bhairav, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 10:46 IST