Man Taking Car For Son Got Emotional: सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे के लिए खिलौना कार ले जाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता एक बाइक चला रहे हैं और उनके पीछे बैठा एक शख्स एक बड़ी खिलौना कार पकड़े हुए है. पुलिसकर्मी जब उनसे पूछते हैं कि "गाड़ी को गाड़ी से ले जाने वाले यह शख्स कौन हैं?", तो उनका जवाब हर किसी की आंखें नम कर देता है.
"पापा हूं बच्चे का" तलाकशुदा पिता की भावुक कहानी (father affectional video)
वीडियो में जब उनसे पूछा जाता है कि वह कौन हैं, तो वह व्यक्ति जवाब देता है, "पापा हूं बच्चे का." यह कहते ही उनकी आवाज भर्राने लगती है और आंखें नम हो जाती हैं. वह आगे बताते हैं कि उनका तलाक हो चुका है और उनका बेटा अब उनकी पूर्व पत्नी के साथ रहता है. इसके बावजूद, अपने बच्चे की खुशी के लिए वह यह कार खरीदकर ले जा रहे हैं, ताकि उनके बेटे के चेहरे पर मुस्कान आ सके. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पिता की भावनाओं से बेहद प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Only a antheral tin recognize the feelings of different antheral ❤️ pic.twitter.com/VJIyrFWK8V
— Mehwish (@MyWishIsUs) February 6, 2025सोशल मीडिया पर लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं (Toy Car For Son)
वीडियो के वायरल होते ही नेटिज़न्स इस पिता की मजबूती और प्यार की सराहना कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो पर भावुक होकर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह वीडियो दिल छू लेने वाला है, हर पिता अपने बच्चे के लिए ऐसा ही करता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "बच्चों से प्यार किसी भी परिस्थिति में कम नहीं होता, चाहे रिश्ते बदल जाएं." तीसरे यूजर ने लिखा, "इस पिता की भावनाएं काबिले तारीफ हैं, सच्चा प्यार यही होता है." चौथे यूजर ने लिखा, "पिता का प्यार कभी नहीं बदलता, चाहे हालात कैसे भी हों." इस भावुक वीडियो ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है.
ये भी पढ़ें:- सूर्य को अकेले निगल सकता है ये ब्लैक होल