Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 07:39 IST
IRCTC Tour Package: ऑफिस की भागदौड़ से थक गए हैं और कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का मन है, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूर प्लान लेकर आया है. पैकेज में सबसे कम कीमत की टिकट 63,900 रुपये से शुरू होती है.
IRCTC Tour Package: भूटान भारत के ठीक पड़ोस में है और भारतीयों के लिए छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. भूटान खूबसूरत जंगलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है. अगर आप भी भूटान की सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में यात्रा, ठहरने और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कहां से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.
इस पैकेज का नाम- रॉयल भूटान इंटरनेशनल रेल पैकेज है. इसकी शुरुआत 15 फरवरी/22 फरवरी/1 मार्च/8 मार्च/15 मार्च/22 मार्च (हर शनिवार) को कोलकाता से हो रही है. आईआरसीटीसी का यह एक ट्रेन टूर पैकेज है. इस पैकेज में आपकी यात्रा कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन से कराई जाएगी. यह पैकेज 9 रात और 19 दिनों का होगा. इस पैकेज की शुरुआत सियालदह से होगी.
Experience the champion of Bhutan with IRCTC’s 9N/10D Royal Bhutan International Rail Package. Make reservations and corroborate a broad circuit todayhttps://t.co/oXNkpYwyDp#BhutanTour #ExploreBhutan #TravelWithIRCTC #CulturalTravel #RailTourPackages #ScenicBhutan@RailMinIndia… pic.twitter.com/NAzRBwUk2y
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 29, 2025
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
- थर्ड एसी / स्लीपर क्लास में कंफर्म ट्रेन टिकट.
- यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहरने की व्यवस्था.
- सभी ट्रांसफर और दर्शनीय स्थल यात्रा के लिए विशेष कार.
- MAPAI योजना के तहत भोजन (केवल होटल में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर).
- सभी लागू टैक्स.
कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ चुनी गई कैटगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 63900 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. आपको पैकेज को बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा, जहां जरूरी डिटेल्स डालकर अपनी टिकट कंफर्म कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 07:39 IST