भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए जिला मुख्यालय और पंचायत समिति स्तर पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 03 दिसंबर रायपुर समिति, 04 दिसंबर बिजोलिया पंचायत समिति, 05 दिसंबर बदनोर पंचायत समिति, 06 दिसंबर आसींद पंचायत समिति, 07 दिसंबर सुवाना पंचायत समिति, 09 दिसंबर बनेड़ा पंचायत समिति 10 दिसंबर सहाड़ा पंचायत समिति 11 दिसंबर करेड़ा पंचायत समिति 12 दिसंबर कोटड़ी पंचायत समिति 13 दिसंबर मांडलगढ़ पंचायत समिति 14 दिसंबर जहाजपुर पंचायत समिति 16 दिसंबर शाहपुरा पंचायत समिति 17 दिसंबर मांडल पंचायत समिति में कैंप होगा.
आयोजित होने वाले कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को 1 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी के साथ में पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, मेडिकल इंश्योरेंस लोन की सुविधाओं का लाभ भी मिलता है. कैंप सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित होगा. इसमें इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों 10वीं और 12वीं मार्कशीट, आधार कार्ड व 2 फोटो के साथ भर्ती शिविर में भाग ले अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर सर्च करें या भर्ती अधिकारी प्रताप सेवदा 8000956959, 7073744937 फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार और राज्य सरकार के जैसे मारुति खरखौदा मानेसर प्लांट एम्स जोधपुर ,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस चित्तौड़गढ़ किला, जेके सीमेंट प्लांट चित्तौड़गढ़ ताज होटल, आईटीसी होटल जेसीबी, होंडा नीमराना अयोध्या राम मंदिर ताज महल एयरपोर्ट मेट्रो ऐतिहासिक धरोहर आभानेरी भानगढ़ फतेहपुर सीकरी LIC ऑफिस निजी इंडस्ट्रीज पेट्रोल लाइन में पेट्रोलिंग में ड्यूटी दी जाएगी. सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 13 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 25 हजार तक होगा.
Tags: Bhilwara news, Job news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 16:05 IST