Last Updated:February 05, 2025, 09:59 IST
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोग घंटों के ट्रैफिक जाम का भी लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं. @the.sarcastic.house इंस्टाग्राम अकाउंट से ये मज़ेदार वीडियो शेयर किया गया है.
यूं तो हमें बहुत कुछ सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है लेकिन कभी-कभी ऐसे वीडियो भी दिख जाते हैं, जो लीक से ज़रा हटकर होते हैं और इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. एक ऐसे ही वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये महाकुंभ मेला जाने के बीच रास्ते में लगा हुआ भीषण जाम है, जिसमें भी कुछ लोग अपने एंजॉयमेंट का रास्ता ढूंढ ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोग घंटों के ट्रैफिक जाम का भी लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं. @the.sarcastic.house इंस्टाग्राम अकाउंट से ये मज़ेदार वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में कुछ लोग बस की छत पर बैठे हुए हैं लेकिन जाम में वो परेशान नहीं हो रहे हैं बल्कि मज़े से टाइम पास कर रहे हैं. आप भी ये अदाज़ ज़रूर देखिए.
बस की छत पर खेल रहे हैं पत्ते
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग ट्रैफिक जाम के बीच बस की छत पर बैठे हुए हैं. उन्होंने वहां पर मज़े से चादर बिछा रखी है और हाथों में ताश के पत्ते लेकर खेल रहे हैं. उनके आगे और पीछे वाहनों की लंबी लाइन है और ये लगभग रेंग से रहे हैं और बीच-बीच में ही चल पा रहे हैं. थमे हुए ट्रैफिक में टाइम पास करने के लिए बस की छत पर बैठे लोगों ने ताश का खेल शुरू कर दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि जो ताश नहीं खेल रहा है, वो उन्हें देखकर ही वक्त बिता रहा है.
वायरल हो गया वीडियो
@the.sarcastic.house पेज से वायरल हुए इस वीडियो की पुष्टि News18 हिंदी नहीं करता है लेकिन इस पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. कुछ ने तो यह तक कह दिया कि जाम का असली मजा तो यही लोग रहे हैं तो कुछ लोगों ने वीडियो पर हंसने के इमोजी से रिएक्ट किया. एक यूज़र ने लिखा- ये आजकल की पीढ़ी नहीं है, जो हर बात पर टेंशन लेने लगे.
First Published :
February 05, 2025, 09:59 IST
महाकुंभ के जाम में 'मज़े' ले रहे लोग, बस की छत पर बिछाई चादर, खेलने लगे पत्ते!