Last Updated:February 05, 2025, 11:09 IST
Kumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शानदार राजनीति के साथ-साथ अपने जबरदस्त व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते है. दुनिया भर में भारत को अलग पहचान दिलाने की कोशिश के बारे में वह हमेशा बताते है. मगर, उनकी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंचे।
- सफेद कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट में दिखे पीएम।
- 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शानदार राजनीति के साथ-साथ अपने जबरदस्त व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते है. दुनिया भर में भारत को अलग पहचान दिलाने की कोशिश के बारे में वह हमेशा बताते हैं मगर, उनकी अपनी पहचान की बात करें तो पीएम मोदी का ड्रेसिंग सेंस भी इतना जबरदस्त है कि यह रातों-रात ट्रेंडिंग हो जाता है. जी हां, आमतौर पर कुर्ता-पायजामा और हाफ-कोर्ट पहनने वाले पीएम मोदी कई विशेष मौके पर अलग लुक में नजर आए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह आज भारत के सबसे स्टाइलिश राजनेताओं में से एक हैं.
ऐसे नजर आए पीएम मोदी
आज तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं. हर बार की तरह इस बार भी वह काफी अलग और खास अंदाज में नजर आए. हर तरफ उनके लुक की चर्चा हो रही है. पीएम सफेद कलर के कुर्ता पजामा और उसके ऊपर नेहरू जैकेट पहने नजर आए. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आए. वह निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम नोज की ओर गए.
इस दौरान घाट के दोनों तरफ भारी भीड़ दूर से ही पीएम मोदी को निहार रही थी. हर कोई पीएम की एक झलक पाने के लिए उत्सुक था.
अबतक 39 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
वैसे, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में अब तक करीब 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से पहले यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ कई हस्तियां स्नान कर चुके हैं. हाल ही में भूटान नरेश ने भी यहां पवित्र स्नान किया. कई देशों के प्रतिनिधि भी संगम में आ चुके हैं.
2019 के कुंभ में पखारे थे सफाईकर्मियों के पांव
पीएम मोदी ने 2019 के कुम्भ में 24 फरवरी को गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे. इसके बाद पीएम मोदी 13 दिसंबर, 2024 को प्रयागराज आए थे. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:09 IST
महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी, देखें कैसा रहा उनका लुक, दूर से निहारते रहे लोग