मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में थाना के हाजत में युवक की मौत पर बवाल हो गया है। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में तोड़फोड़ की है। जानकारी के अनुसार, कांटी थाना के हाजत में युवक शिवम कुमार की संदिग्ध परिस्थियों में बुधवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
पुलिस के सामने थाने में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
आक्रोश बढ़ता देख मौके पर डीएसपी दल बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाया। उग्र लोगों ने पुलिस के सामने थाने में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया। लोग थाने से सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे। जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस पर पिटाई का आरोप
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। जबकि पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने थाने में सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि बाइक चोरी के शक में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था। उसके कई दोस्त भी उठाए गए थे। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी।
ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। हालत बिगड़ देख सीनियर अधिकारी थाना पर पहुंचे और गुस्साए लोगों से कहा कि वह अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चोट की जांच होगी और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि थाने में संतरी के ड्यूटी के बावजूद कोई बंदी हाजत में आत्महत्या कैसे कर सकता है। वह भी फंदा लगाकर। आत्महत्या काफी मुश्किल है। हाजत में बंदी को रखने से पहले ऐसे सभी वस्तुओं को हटा दिया जाता है जिससे वह फंदा न लगा सके।