Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 14:08 IST
Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव में शराब बांटने के आरोप में पुलिस से गाली खाने वाले सपा नेता प्रदीप यादव ने थानाध्यक्ष के सस्पेंड न होने पर आत्महत्या की धमकी दी. अखिलेश यादव ने भी समर्थन करते हुए सीएम योगी...और पढ़ें
![मुझे थप्पड़-थप्पड़ मारा... मिल्कीपुर में SHO से गाली खाए सपा नेता ने दी धमकी मुझे थप्पड़-थप्पड़ मारा... मिल्कीपुर में SHO से गाली खाए सपा नेता ने दी धमकी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/pradeep-yadav-2025-02-8787ea79dc8358c2f0a2710ed59b14d5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Milkipur Upchunav: सपा नेता ने SHO पर लगाया मारने और गाली देने का आरोप
हाइलाइट्स
- प्रदीप यादव ने थानाध्यक्ष पर गाली देने का आरोप लगाया
- अखिलेश यादव ने प्रदीप यादव का समर्थन किया
- प्रदीप यादव ने आत्महत्या की धमकी दी
अयोध्या. मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान शराब बांटने के आरोप में पुलिस से गाली खाने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने कहा है कि अगर थानाध्यक्ष को सस्पेंड नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे. लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष उन्हें फोन कर गंदी-गंदी गाली दी है और जान से मारने की धमकी दी है, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हुई है. साथ ही उनके घर पर आकर थप्पड़-थप्पड़ मारा गया है. प्रदीप यादव ने कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह हजारों लोगों को रोज खाना खिलाते हैं. लेकिन थानाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मैंने दारू बांटी है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया ने भी प्रदीप यादव की फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए अयोध्या एसएसपी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि एसएसपी के आदेश पर प्रदीप यादव को पुलिस उठा ले गई है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो एसएसपी और उनके अधीनस्थ पुलिस वाले जिम्मेदार होंगे. हालांकि, गुरुवार को प्रदीप यादव मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी, और गुमशुदगी की संभावना को खारिज कर दिया.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने प्रदीप यादव के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट X पर लिखा, “सूचना है कि प्रदीप यादव जी को SSP नैय्यर के आदेश पर अयोध्या पुलिस उठा ले गई है, यदि प्रदीप यादव जी को कुछ भी होता है तो अयोध्या एसएसपी और उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी जिम्मेदार होंगे और वे एक प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहें. पुलिस प्रदीप यादव के साथ क्या कर रही है ये बताएं सीएम योगी और एसएसपी अयोध्या? क्योंकि प्रदीप यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में भी अपने साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी. सीएम योगी यूपी में अराजकता फैला रहे हैं, विपक्षी दल को कुचल रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और जो भी व्यक्ति इनके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन्हें पुलिस के द्वारा जान से मरवा दे रहे हैं.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 14:08 IST
मुझे थप्पड़-थप्पड़ मारा... मिल्कीपुर में SHO से गाली खाए सपा नेता ने दी धमकी