Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 11:20 IST
Moradabad News: मुरादाबाद समेत देशभर के 40 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला सस्ता भोजन अब बंद होने वाला है. दरअसल महंगी लाइसेंस फीस व क्लस्टर किचन के आने से आईआरसीटीसी के रिफ्रेशमेंट रूम संचालकों को नुकसान हो रहा ह...और पढ़ें
15 फरवरी से बंद हो जाएगा सस्ता खाना।
हाइलाइट्स
- महंगी लाइसेंस फीस से सस्ता खाना बंद होगा.
- क्लस्टर किचन से रिफ्रेशमेंट रूम को नुकसान.
- मुरादाबाद समेत 40 स्टेशनों पर असर.
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: महंगी लाइसेंस फीस और क्लस्टर किचन के आने से आईआरसीटीसी के रिफ्रेशमेंट रूम में संचालकों को नुकसान हो रहा है. इसका असर लोगों को मिलने वाली सस्ते खाने की सुविधा पर पड़ेगा. 15 फरवरी से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर संचालित आईआरसीटीसी का रिफ्रेशमेंट रूम अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा. रिफ्रेशमेंट रूम का संचालन कर रही कंपनी दून कैटर्स ने लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. सिर्फ मुरादाबाद ही नहीं प्रयागराज, झांसी, जम्मू समेत 40 स्टेशनों पर रिफ्रेशमेंट रूम संचालित करने वाली कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
कंपनियों का कहना है कि क्लस्टर किचन वालों को अनुमति दी जा रही है कि वह रेलयात्रियों को खाना परोसें, जबकि रिफ्रेशमेंट रूम से आईआरसीटीसी की दरों पर खाना दिया जा रहा है. रिफ्रेशमेंट रूम व क्लस्टर किचन के खाने की दरों में दोगुना अंतर है. दूसरी ओर ट्रेनें रद्द होने के कारण काम भी कम हो गया है. आर्थिक परेशानियों का हवाला देते हुए कई संचालक अपना लाइसेंस सरेंडर कर चुके हैं. आईआरसीटीसी इन रिफ्रेशमेंट रूम को दोबारा संचालित करने के लिए टेंडर निकाल चुका है. लेकिन अभी आवेदन नहीं मिले हैं. वर्तमान में संचालन कर रही कंपनियों का कहना है कि 17 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क देना होता है. अब इतनी आमदनी नहीं हो पा रही है.
लाइसेंस किया सरेंडर
आईआरसीटीसी के प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि दून कैटर्स ने लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. रिफ्रेशमेंट रूम के संचालन के लिए टेंडर निकाला गया है. आवेदन आने के बाद दूसरी कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:20 IST
मुरादाबाद सहित देशभर के 40 रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं मिलेगा सस्ता खाना