Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 09:53 IST
Mannara Chopra News: बिग बॉस 17 में नजर आई मन्नारा चोपड़ा को फैंस खूब प्यार देते हैं. हाल ही में लोकल 18 ने उनसे बातचीत है. जानें इस दौरान उन्होंने क्या-क्या कहा.
एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा
Mannara Chopra News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मन्नारा चोपड़ा ने मुगलसराय में होटल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मन्नारा चोपड़ा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बिग बॉस 17 के दौरान जनता से मिले सपोर्ट की सराहना की और कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत खास था. इसके बाद उन्होंने महाकुंभ को लेकर क्या कुछ कहा आप भी जानें.
क्या आप महाकुंभ भी जाएंगी?
इस सवाल पर मन्नारा चोपड़ा ने कहा, ‘मेरा बहुत-बहुत मन है कि मैं महाकुंभ भी जाऊं, लेकिन उसके लिए मैं वापस आऊंगी दोबारा. क्योंकि अभी मेरी फैमिली में फंक्शन है. कुछ 8-10 दिन है, जिसमें शादी है और लाफ्टर शेफ का शूट भी है, तो फिलहाल महाकुंभ जाना नहीं होगा. लेकिन देखते हैं. वाराणसी आए हैं, तो जो भगवान ने जो प्लान किया होगा, वो होके ही रहेगा.’
करणवीर मेहरा के बारे में क्या कहा
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा दिल्ली से हैं और मन्नारा भी दिल्ली से हैं. तो उनके जीतने से आपको कितनी खुशी हुई? इस सवाल के जवाब में मन्नरा चोपड़ा ने कहा कि करणवीर दिल्ली से ये मुझे पता नहीं था, लेकिन बिग बॉस 18 के जीतने बाद आफ्टर पार्टी हुई थी और मैं भी उसमे गई थी. उनसे मिली थी और उनके साथ पिक्चर भी पोस्ट की. करणवीर बहुत अच्छा खेले और जीते.
इसे भी पढ़ें – शाहरुख खान की लाडली या चंकी पांडे की बेटी…किस हसीना का फैशन है ज्यादा कातिलाना? 1 को चुनना हो जाएगा मुश्किल
बिग बॉस 17 से मिली अलग पहचान
आगे उन्होंने बताया कि बिग बॉस 17 से मिली पहचान के बाद उनका करियर एक नए मुकाम पर पहुंच गया है. अपने स्टारडम के बावजूद मन्नारा ने हमेशा अपने काम को गंभीरता से लिया है और नए शो में अपनी अभिनय क्षमता को फिर से साबित करने की कोशिश कर रही हैं.
इस दौरान मन्नारा ने मुगलसराय और बनारस शहर की भी तारीफ की और कहा कि यह शहर न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यहां की संस्कृति और लोगों का प्यार भी बहुत सराहनीय है.
First Published :
February 05, 2025, 09:53 IST