Last Updated:February 06, 2025, 14:07 IST
Bihar Politics: जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंच चुके हैं. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी को आज सम्मान किया जाना है.
![ये 19 का खेल है बाबू... बंद कमरे में राहुल की गलतियों का डैमेज कंट्रोल ये 19 का खेल है बाबू... बंद कमरे में राहुल की गलतियों का डैमेज कंट्रोल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-police-16-2025-02-c635a31179c8473407bd512e089837c5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जगलाल चौधरी के बेटे को कांग्रेस मुख्यालय में सम्मान.
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी ने अपने संबोधन में जगलाल चौधरी का नाम लिया था गलत.
- राहुल गांधी के इस कार्यक्रम में जगलाल चौधरी के बेटे को मंच पर नहीं मिली थी जगह.
- राहुल गांधी से भूदेव चौधरी को मिलने नहीं दिया गया.
पटनाः बिहार के भूतपूर्व मंत्री और दलित नेता जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती पर राहुल गांधी का बिहार दौरा काफी चर्चाओं में है. एक तरफ जहां उनके सुनाए हुए किस्से की चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी तरफ उनके द्वारा की हुई गलती की अब भरपाई करने की कोशिश की जा रही है. पहले तो राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी का नाम गलत बोला और फिर उनके बेटे को कार्यक्रम के मंच पर जगह नहीं मिली और यही नहीं राहुल गांधी से मिलने भी नहीं दिया गया. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में लग गई है. जगलाल चौधरी के बेटे को कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम बुलाया गया है. बंद कमरे में बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, बिहार कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता भूदेव चौधरी से मुलाकात कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना के हिसाब से सूबे में 19 फीसदी दलित हैं.
बंद कमरे में जगलाल चौधरी के बेटे से मुलाकात
जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंच चुके हैं. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी को आज सम्मान किया जाना है. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी जयंती कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि एक तरफ आरएसएस-बीजेपी और दूसरी तरफ अंबेडकर-जगलाल चौधरी की लड़ाई चल रही है. दलितों के दर्द और जो दुख थे, वही आवाज अंबेडकर और जगलाल चौधरी जी के मुंह से निकलती थी.
राहुल गांधी की गलतियों का डैमेज कंट्रोल
राहुल गांधी ने भाषण शुरू होते ही जगलाल चौधरी का नाम गलत लिया. राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी की जगह जगत चौधरी बोल दिया. हालांकि इस दौरान कई बार जगत चौधरी बोलने के बाद पीछे से लोगों ने आवाज लगाई औरलोगों के कहने के बाद राहुल गांधी ने नाम सुधार कर बोला. बता दें कि बिहार में 19 फीसदी दलित हैं. ऐसे में जाने-अनजाने में राहुल गांधी से हुई गलती का डैमेज कंट्रोल करने के लिए ये सबकुछ किया जा रहा है.
राहुल ने की थी दलितों के हक की बात
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा था कि दलितों और पिछड़ों को सिर्फ संविधान बचा सकता है. राहुल गांधी ने हाथ में संविधान दिखाकर संदेश दिया और कहा कि आरएसएस और बीजेपी संविधान को उसके सामने माथा टेकते हैं. पीछे से खत्म करने की साजिश कर रहे हैं अंबेडकर के सामने हाथ जोड़ते हैं, पर इसके बारे में अंबेडकर ने जान दी उसे खत्म कर रहे. दलितों का स्कॉलरशिप खत्म कर देते हैं. राहुल रोहित बेमुला को मार देते हैं पर अंबेडकर के सामने हाथ जोड़ते हैं. मैं चाहता हूं कि लीडरशिप लेवल पर दलित आएं और देश के टॉप टेन कंपनी के सीईओ दलित हो यह देखना चाहता हूं.
First Published :
February 06, 2025, 14:07 IST