Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 14:06 IST
Maha Kumbh Mela 2025: झारखंड की राजधानी रांची की एक ट्रैवल एजेंसी ने अनोखा पैकेज ऑफर किया है. इसके तहत यात्री रांची से सीधे संगम घाट पहुंचेंगे और उन्हें पैदल भी नहीं चलना होगा. हालांकि, ये पैकेज महंगा जरूर है. ...और पढ़ें
रांची से सीधा संगम घाट' 2 घंटे में स्नान दर्शन व पूजा पाठ सब कुछ, एडवांस बुकिंग
हाइलाइट्स
- रांची से संगम घाट के लिए खास पैकेज
- 2 घंटे में स्नान, दान, पूजा-पाठ संभव
- पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति इतनी
रांची. प्रयागराज महाकुंभ में जाकर संगम घाट तक पहुंचा और वहां डुबकी लगाना इस समय टेढ़ी खीर है. करोड़ों लोग वहां पहुंच रहे हैं. लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि आप रांची से सीधा संगम घाट पहुंच सकते हैं और सिर्फ दो घंटे में स्नान, दान, पूजा-पाठ सब करके लौट भी सकते हैं, तो आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन ऐसा है. जी हां, झारखंड की राजधानी में एक ट्रैवल एजेंसी ने महाकुंभ के लिए खास पैकेज ऑफर किया है.
दरअसल, रांची की ट्रैवल एजेंसी दृष्टि ट्रैवल्स ने ये यह पैकेज शुरू किया है. ट्रैवल एजेंसी के संचालक शैलेश अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि संगम में डुबकी लगाने के लिए लोगों में गजब का क्रेज़ देखा जा रहा है. इसे लेकर हमने एक पैकेज निकाला है, जिसके तहत रांची से लोग फ्लाइट पकड़कर प्रयागराज उतरेंगे और वहां से उतरने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर मिलेगा, जो सीधा संगम घाट के पास उतरेगा.
2 घंटे में स्नान, दर्शन सब कुछ
इस पैकेज के तहत आपको 2 घंटे के भीतर ही संगम स्नान के साथ वहां पर पूजा पाठ भी करा दिया जाएगा. आपके साथ गाइड भी रहेंगे. सबसे पहले आपको रांची से फ्लाइट पकड़नी होगी. आप चाहें तो अपने मन से भी टिकट कटा सकते हैं. फिर वहां से आपको एयरपोर्ट के बाहर ही हेलीपैड में हेलीकॉप्टर दिख जाएगा, जो आपको कुछ मिनट में संगम घाट में उतार देगा. फिर हेलीकॉप्टर से वापस एयरपोर्ट आएंगे और एयरपोर्ट से फ्लाइट से आप रांची आएंगे.
इतना है किराया
वहीं, किराए की बात करें तो यह पैकेज प्रति व्यक्ति 85 से 90,000 रुपये का है. यह राशि रांची से फ्लाइट का टिकट मिलाकर है. वहीं, अगर आप सिर्फ हेलीकॉप्टर सुविधा प्रयागराज में संगम तक लेना चाहते हैं तो आपको 48,000 प्रति व्यक्ति देने होंगे. अगर आप 8 से 10 मिनट के लिए जॉय राइड करना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर में 3700 चुकाने होंगे.
कैसे करें बुकिंग
अगर आप भी इस पैकेज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस नंबर 7549000001 पर कॉल करके एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. एडवांस बुकिंग में पूरे पैसे चुकाने होंगे. यह सेवा आज ही शुरू की गई है, जो 26 फरवरी तक चलती. शैलेश बताते हैं कि अब तक 50 से अधिक लोगों ने बुकिंग करा ली है. बुकिंग के लिए फोन आ रहे हैं.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 14:06 IST