Last Updated:January 18, 2025, 06:32 IST
Gwalior News: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का एक बार फिर तीखा बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
ग्वालियर. ग्वालियर पहुंचे मंत्री विजय शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके पिता स्व राजीव गांधी पर भी टिप्पणी की है. मंत्री शाह ने कहना है कि हमारे ऐतिहासिक धरोहर धार्मिक संस्कार रीती रिवाज प्रथाएं परंपराएं और कुंभ हमारी पहचान है. दुनिया में कुंभ जैसा कहीं भी नहीं होता है. सनातनियों का इतना बड़ा मेला कहीं नहीं लगता है. राहुल जी कभी किसी कुंभ में गए हैं क्या? मुझे नहीं लगता कि उनके पिताजी भी कभी कुंभ गए होंगे? आज वह हमारे बीच में नहीं हैं. अंबेडकर जी जब पहला चुनाव लड़े तब उन्हें किसने हराया था? उनकी बहुत सी योजनाओं को किसी ने मारा तो सिर्फ कांग्रेस ने मारा. हम तो उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हैं. भाजपा अंबेडकर जी का दिल से सम्मान करती है. राहुल गांधी को जो करना है, वह करें. पूरी देश और जनता उन्हें नकार चुकी है. मंत्री शाह ने यह बयान राहुल गांधी की मऊ यात्रा को लेकर दिया.
प्रदेश में सहरिया आदिवासियों के बीच सबसे ज्यादा तेजी से पनप रहे कुपोषण पर भी प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री होने के नाते विजय शाह ने सख्त लहजे में बयान दिया है. उनका कहना है कि सहरिया आदिवासी क्षेत्रों में उनको पोषण आहार, उनको बेहतर इलाज, उनको राशन और 1500 रुपये हर महीने दिया जा रहा है. अगर किसी भी एक जिलाधिकारी ने इस मामले में गड़बड़ की तो हम सचिव को सस्पेंड नहीं करेंगे. 30 तारीख के बाद अगर योजना के लाभ से एक भी सहरिया रह गया तो हम कलेक्टर महोदय को भोपाल ही ले जाएंगे.
कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान
भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे को जलाने के साथ ही उस जगह पर भविष्य की प्लानिंग पर भोपाल गैस त्रासदी मंत्री होने के नाते विजय शाह ने कहा है कि इस घटना को बहुत साल हो चुके हैं. बहुत मंत्री आ चुके हैं. मैं बड़ी बात नहीं कर रहा हूं. मुझे सिर्फ 1 साल हुआ है. हमने वहां से कचरे को हटाकर दिखाया है. हम उस जहरीले कचरे का निपटान सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के साथ पर्यावरण के मार्गदर्शन में कर रहे हैं. लोगों के अंदर के डर को हम दूर करके प्रक्रिया आगे बढ़ा रहे हैं. हम तो अपने हाथों से अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. यह काम वहीं कर सकता है, जिसके हाथ लंबे होते है. कचरा हटाए जाने के बाद फैक्ट्री की जगह का सही उपयोग हो इसको लेकर भारत सरकार के मिलकर कोई अच्छी योजना बनाएंगे और बहुत जल्दी हम कचरे को जलाकर लोगों के दिल में जो डर है उसे भी खत्म करेंगे.
नई शराब नीति में प्रदेश के सहरिया आदिवासी बाहुल्य गांव में शराब दुकान खोले जाने की प्लानिंग से जुड़े सवाल पर मंत्री शाह बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि यह विषय मेरा नहीं है, मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री इस पर अच्छे से गौर फरमा पाएंगे. मुझे इस विषय की जानकारी बहुत कम है.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 06:32 IST