Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 13:07 IST
Cancer Treatment astatine Home: आपने कई पौधों के फायदे सुने होंगे. लेकिन कैंसर का इलाज करने वाला पौधा किसी चमत्कार से कम नहीं है. डॉक्टर ने बताए इसके फायदे.
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने इस उपचार को करने के लिए सलाह दी है
हाइलाइट्स
- सुबह खाली पेट 11 तुलसी के पत्ते, काली मिर्च और गंगाजल लें.
- नियमित सेवन से कैंसर सेल्स कंट्रोल हो सकते हैं.
- आयुर्वेदिक उपचार से कैंसर में राहत मिल सकती है.
Cancer Treatment astatine Home: बीमारियों से बचने के लिए सिर्फ दवा ही नहीं खाई जाती. इलाज के कई विकल्प हैं. कई लोग ऐसे हैं जो उपचार के लिए औषधियों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसी ही एक औषधि की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो कैंसर के लिए संजीवनी बूटी जैसी मानी जाती है. आयुर्वेद के डॉक्टर एमपी सिंह यादव से लोकल 18 ने बात की.
डॉक्टर एमपी सिंह यादव कहते हैं कि प्राचीन काल में लोग जहां अपनी बीमारी का इलाज औषधीय से करते थे. वहीं कैंसर के लिए भी लोग अब औषधीय का प्रयोग करने लगे हैं. इतना ही नहीं कैंसर पीड़ितों के लिए यह औषधि संजीवनी बूटी से काम नहीं है. लगातार लोग अगर इसका सेवन करें तो कैंसर की बीमारी से राहत मिल सकती है.
डॉक्टर ने बताया कैंसर का इलाज
उन्होंने बताया कि कैंसर भले ही घातक बीमारी भारत में साबित हो रही हो, लेकिन इसका इलाज हमारी प्राकृतिक चिकित्सा और औषधीय हैं. पुराने समय में जो लोग औषधीय से अपना उपचार किया करते थे, तो वहीं अब कैंसर पीड़ितों के लिए यह संजीवनी बूटी औषधि साबित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति के कैंसर के सेल पाए जाते हैं या व्यक्ति कैंसर पीड़ित है तो उसको प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा लेना चाहिए. कैंसर पीड़ित लोगों के लिए संजीवनी से काम नहीं है तुलसी का पौधा. तुलसी के साथ-साथ गंगाजल और काली मिर्च पीसकर नियमित रूप से सेवन करने से फायदा होता है.
इसे भी पढ़ें – साग से कम नहीं ये जादुई पौधा…सूजन-दर्द हो कर देगा झट से ठीक, औषधीय गुणों की दुकान!
इन चीजों का करें प्रयोग
डॉक्टर ने बताया कि सुबह खाली पेट इन चीजों का सेवन करना बहुत ही लाभदायक बताया गया है. आयुर्वेदिक डॉक्टर ने इस उपचार को करने के लिए सलाह दी है. एमपी सिंह यादव ने यह भी बताया कि सुबह खाली पेट 11 तुलसी के पत्ते साथ काली मिर्च और गंगाजल लेकर उसे पीस ले पीसने के बाद उसे गंगाजल में दवाई की तरह प्रयोग करें. नियमित करने से कुछ ही दिनों में कैंसर सेल कंट्रोल हो जाते हैं. इस बीमारी को धीरे-धीरे खत्म किया जा सकता है.
नोट – आर्टिकल में दी गई जानकारी डॉक्टर ने दी है. न्यूज 18 इसकी पुष्टी नहीं करता है.
Location :
Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 13:07 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.