Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 06:59 IST
Himachali Girl Nisha Soni Murder Case: हिमाचल प्रदेश की निशा सोनी हत्याकांड में रोपड़ पुलिस ने आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल युवराज सिंह को गिरफ्तार किया. निशा का शव भाखड़ा नहर से मिला था। युवराज को पांच दिन के रिमांड ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- निशा सोनी हत्याकांड में आरोपी पुलिस जवान गिरफ्तार।
- निशा का शव भाखड़ा नहर से मिला था।
- आरोपी युवराज सिंह को पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया।
मंडी/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की 22 साल की युवती निशा सोनी हत्याकांड में रोपड़ पुलिस ने आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल युवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है. उधर, निशा का जोगिंद्रनगर में उसके गांव के श्मशानघाट में गुरुवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान निशा की मां रोती बिलखती नजर आई और बेटी को याद करती रही.
गौरतलब है कि 20 जनवरी को चंडीगढ़ से लापता लड़की का शव पटियाला में भाखड़ा नहर से मिला था.
इसके बाद रोपड़ पुलिस ने निशा के पुलिसकर्मी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक लड़की की बहन रितु सोनी के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. बहन का कहना है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहा था और वह 20 तारीख की शाम को उसके साथ बाहर गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी. 21 जनवरी को भाखड़ा नहर में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला था. पहले उसकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन अब उसकी पहचान हो गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, मृतक लड़की हिमाचल प्रदेश के मंडी के जोगिंद्रनगर के सेरू गांव की रहने वाली थी और चंडीगढ़ में पीजी में रहकर एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी.
20 जनवरी की शाम को वह अपने पुलिसकर्मी बॉयफ्रेंड के साथ घर से निकली थी. मृतक लड़की की बहन के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्त युवराज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि पूछताछ की जा सके. युवराज मोहाली में तैनात था और फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है. डीएसपी रोपड़ राजपाल गिल ने बताया कि कल पटियाला जिले की सीमा में भाखड़ा नहर में एक युवती का शव मिला था. पहचान के बाद पता चला कि वह हिमाचल प्रदेश के मंडी की 22 साल की युवती थी, जो चंडीगढ़ में पीजी में रहकर एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी. यह मामला रोपड़ जिले की पुलिस के संज्ञान में आया क्योंकि यह घटना रोपड़ जिले की सीमा में घटी थी.
लड़की की बहन और पिता ने थाने में दर्ज करवाए बयान
लड़की की बहन और पिता ने भगवंतपुरा पुलिस स्टेशन में अपने बयान दर्ज करवाए. बयानों के आधार पर मृतिका के पुलिसकर्मी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बहन ने बताया कि 20 जनवरी की रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच उसकी बहन का दोस्त उसे अपने साथ ले गया, जिसके बाद उसकी बहन का फोन बंद हो गया. बहन ने कहा कि युवराज उसकी बहन को ब्लैकमेल करता था और उसके पास उसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो थे. पुलिस ने युवराज को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर आगे की जांच के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड ली है.
Location :
Jogindarnagar,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 06:59 IST