Last Updated:January 24, 2025, 12:53 IST
Vasihali News: वैशाली जिले की सीता देवी को 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम का न्यौता मिला है. सीतादेवी वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के रहसा गांव की रहने वाली हैं. वह 25 जनवरी को कृषि मंत्री शिवराज...और पढ़ें
वैशाली:- जिले की रहने वाली सीता देवी को दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी के कार्यक्रम का न्यौता दिया गया है. दरअसल जीविकोपार्जन गतिविधियों में खुद के साथ-साथ बाकी महिलाओं को जोड़ने की मुहिम की वजह इस साल सीता देवी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. सीतादेवी वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के रहसा गांव की रहने वाली हैं. वह 25 जनवरी को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिलकर अपना अनुभव साझा करेंगी.
250 किसानों को करती हैं सहायता प्रदान
आपको बता दें, कि सीता देवी 250 से अधिक किसानों को सहायता प्रदान कर रही हैं. उनका किसानों को खेती को लेकर प्रशिक्षण देना व प्रशिक्षण के बाद उनको सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना, और सहायता प्रदान करना ही मुख्य लक्ष्य रहता है. इतना ही नहीं उचित मूल्य पर खाद व बीज तथा कृषि तकनीकी सहायता भी वह मुहैया करवाती हैं. इन्हें इसी कारण से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. किसानों के हित में काम करना ही इनका एक मात्र लक्ष्य है. वहीं प्रधानमंत्री के आमंत्रण के बाद जीविका दीदियों में उत्साह का माहौल है. लोग सीता देवी को बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री से मिलना हर किसी व्यक्ति का सपना रहता है.
मेरे लिए है बड़ा खुशी का दिन
सीता देवी बताती हैं, कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जब हमने जीवका समूह जॉइन किया था. उसके बाद जीविका द्वारा हमें लोन दिया गया, और कृषि को लेकर किशनगंज पूर्णिया सहित कई जगह पर प्रशिक्षण दिया गया. उसके बाद हम दिन पर दिन इसमें आगे बढ़ते गए, और हमने कृषि क्षेत्र को ही चुना, और उसमें दिन पर दिन कुछ आगे करने का सपना देखने लगे, और आज हम 250 किसानों को कृषि संबंधित सभी जानकारी और सरकार की योजनाओं के बारे में उनको बताते हैं, और उनको सरकार की योजनाओं का लाभ भी हम दिलवाते हैं. आगे वे कहती हैं, कि मेरे यहां किसानों को उचित मूल में खाद बीज भी मिलता है. प्रधानमंत्री ने जब हमें आमंत्रित किया था तब हमें भरोसा ही नहीं हुआ था, कि हम गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मेरे लिए इससे बड़ा खुशी का दिन हो ही नहीं सकता है.
First Published :
January 24, 2025, 12:53 IST