Last Updated:February 06, 2025, 13:07 IST
पंजाब पुलिस के एक एसएचओ ने यह कहकर एमएलए की हवा टाइट कर दी कि चाहे उसका ट्रांसफर जम्मू और कश्मीर करा दो या फिर पाकिस्तान, वह सिर्फ भारतीय संविधान और फर्जी की ही सुनेगा. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़े ...और पढ़ें
![सचमुच के सिंघम ने जब SHO ने कर दी MLA की हवा टाइट, कहा- पाकिस्तान करा दो बदली सचमुच के सिंघम ने जब SHO ने कर दी MLA की हवा टाइट, कहा- पाकिस्तान करा दो बदली](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Shingham-SHO-2025-02-5d53780266bea48e24766369e4731474.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- एसएचओ ने एमएलए की धमकियों के बावजूद अपने फर्ज को प्राथमिकता दी.
- चाइनीज मांझा बेचने वालों को गिरफ्तार करने पर एमएलए ने एसएचओ को धमकाया.
- एसएचओ ने कहा, ट्रांसफर कहीं भी हो, वह संविधान का पालन करेगा.
Viral Story: यह घटना फिल्मी नहीं, बल्कि ऐसे असल के सिंघम की है, जिसने नकेवल एक एमएलए की हवा टाइट कर दी, बल्कि तमाम धमकियों के बावजूद अपने फर्ज को ऊपर रखा. बात न मानने पर जब एमएलए ने इस एसएचओ का ट्रांसफर पठानकोट कराने की बात कही, तो उसने भी दो टूक कर दिया कि चाहे उसका ट्रांसफर पठानकोट करा दो, जम्मू-कश्मीर करा दो या फिर पाकिस्तान. उसने वर्दी पहनते वक्त जो संविधान की शपथ ली थी, वह उसी का पालन करेगा.
दरअसल, यह मामला पंजाब के एक थाने से जुड़ा है. इस मामले में अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे एक युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई थी. साथ ही, उसकी पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से कई टांके लगे थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएचओ ने पतंग उड़ाने वाले शख्स और चाइनीज मांझा बेंचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. इस मामले में दोनों आरोपियों को छुड़वाने के लिए एमएलए ने एसएचओ फोन किया था.
पंजाब पुलिस के असली सिंघम ने एमएलए को दो टूक कह दिया करा दो पाकिस्तान ट्रांसफर, नहीं करुंगा आपका काम.
एमएलए को पसंद नहीं आई एसएचओ की नसीहत
फोन पर बातचीत के दौरान, एचएचओ ने एमएलए से साफ साफ कहा कि जिस युवक की चाइनीच मांझे से गर्दन कटी है, उसकी हालत बेहद गंभीर है. हो सकता है कि वह युवक की जान भी न बचे. इसके अलावा, उसकी पत्नी का सिर इतना गंभीर रूप से जख्मी हुआ है कि उसके सिर पर कई टांके लगे हैं. हो सकता है चाइनीज मांझे की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे इस युवक ने भी आपको (एमएलए को) वोट दिया हो, उसके परिवार ने वोट दिया हो.
एमएलए साहब! यानी आपको पता है कि…
लिहाजा, आरोपियों के साथ साथ आपका फर्ज गंभीर रूप से जख्मी इस दंपति की तरफ भी बनता है. एसएसओ की इस सीख से झल्लाए एमएलए ने कहा कि तुमने सिर्फ दो लोगों को पकड़ कर बंद किया है, पूरे बाजार में चाइनीज मांझा बिक रहा है. इस पर एसएचओ ने एक बार एमएलए की बोलती बंद करते हुए कहा कि यानी आपको पता है कि चाइनीज मांझा कहां कहां बिकता है. इस मामले में जिन लोगों के नाम आपको पता हैं, उन्हें भेज दीजिए, सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
चाहे ट्रांसफर पाकिस्तान करा दो, फर्ज की सुनूंगा
एसएचओ को किसी तरह से मानता न देख एमएलए ने धमकी दी कि उसने यदि दोनों आरोपियों को नहीं छोड़ा तो उसका तबादला पठानकोट करा देगा. इस पर एसएचओ ने दो टूक कह दिया कि चाहे उसका ट्रांसफर पठानकोट करा दो, या फिर जम्मू-कश्मीर या पाकिस्तान. वह जब तक कुर्सी पर बैठा है, वहां पर कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. एसएचओ ने यह भी कहा कि एमएलए इस तरह से कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे हैं और बाद में लोग दोष पुलिस को देते हैं.
First Published :
February 06, 2025, 13:07 IST
सचमुच के सिंघम ने जब SHO ने कर दी MLA की हवा टाइट, कहा- पाकिस्तान करा दो बदली