Last Updated:January 24, 2025, 13:02 IST
Dream Interpretation : जलते हुए दीपक के सपने का मतलब जहां सकारात्मक होता है, वहीं बुझा हुआ दीपक हमें सावधान करता है. इन संकेतों को समझकर हम अपने जीवन में सुधार और सफलता की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.
हाइलाइट्स
- स्वप्न शास्त्र में जलते हुए दीपक को शुभ संकेत माना जाता है.
- यह संकेत है कि आने वाले समय में मेहनत का अच्छा फल पाएगा.
Dream Interpretation : हमारे सपने अक्सर हमें अनजाने संकेत देते हैं, जो हमारे भविष्य या वर्तमान की परिस्थितियों को दर्शाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने हमारे अवचेतन मन की बातों को सामने लाते हैं, जिसका संबंध कहीं न कहीं हमारे आने वाले भविष्य से होता है. जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं. इनमें से एक प्रमुख सपना है, जलते और बुझते दीपक का सपना, जिसे समझना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कि स्वप्न शास्त्र में दीपक के जलने और बुझने के क्या अर्थ होते हैं.
जलते हुए दीपक का सपना
स्वप्न शास्त्र में जलते हुए दीपक को शुभ संकेत माना जाता है. यदि किसी व्यक्ति को सपने में जलता हुआ दीपक दिखाई दे, तो यह संकेत देता है कि वह व्यक्ति आने वाले समय में अपनी मेहनत का अच्छा फल पाएगा. जलते दीपक का मतलब है कि आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. यह सपने में दिखाई देने वाला दीपक किसी राजयोग की ओर इशारा करता है, जो आपके जीवन में एक नई शुरुआत और सफलता लेकर आएगा.
यह भी पढ़ें – ये 4 रत्न बदल देंगे आपकी किस्मत! किसी को नौकरी तो किसी को व्यापार में मिलेगी सफलता! साथ ये जेमस्टोन पहनने से बचें
इसके अलावा, जलते हुए दीपक का सपना यह भी संकेत करता है कि आप जल्द ही किसी महत्वपूर्ण पद या जिम्मेदारी को प्राप्त करेंगे. जिस तरह दीपक अंधेरे को दूर करके रोशनी फैलाता है, ठीक उसी तरह यह सपना बताता है कि आपके जीवन से असफलता दूर होने वाली है और आपके रास्ते में सफलता का प्रवेश होने वाला है.
अखंड जलता हुआ दीपक
अगर सपने में जलती हुई अखंड ज्योत दिखाई दे, तो इसे दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य का संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना यह बताता है कि आप लंबी उम्र के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य में भी सुधार अनुभव करेंगे. यह सपना किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलने की ओर इशारा करता है.
यह भी पढ़ें – पुराना फर्नीचर खरीदने की है प्लानिंग? जान लें इससे जुड़े अशुभ परिणाम, भूलकर भी किसी से न लें ये 4 चीजें!
बुझा हुआ दीपक
अब बात करते हैं, सपने में बुझते हुए दीपक के बारे में. स्वप्न शास्त्र में इसे एक अशुभ संकेत माना गया है. यदि सपने में दीपक बुझा हुआ दिखाई दे, तो यह आपकी इच्छा शक्ति की कमजोरी का संकेत हो सकता है. यह सपना यह बताता है कि आप जिन कार्यों में मेहनत कर रहे हैं, उन कार्यों में सफलता मिलने के कम आसार हैं. इसके अलावा, यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी संकेत हो सकता है.
First Published :
January 24, 2025, 13:02 IST