Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. वहीं झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी सवेरे सवेरे गोड्डा के आदर्श उत्क्रमित उच्च विद्यालय खिरौंदी पहुंची. मतदान के तुरंत बाद गांव में ही महिलाओं के साथ धान पीटने निकल गईं. मंत्री का धान पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, मतदान के तुरंत बाद मंत्री अपने गांव की महिलाओं के साथ धान पीटने के लिए निकल पड़ीं. उनके इस कदम ने लोगों का ध्यान खींचा और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीण महिलाओं के साथ धान पीटते हुए उन्होंने ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं के साथ अपने जुड़ाव को प्रदर्शित किया.
‘मुझे विश्वास कि जनता एक बार फिर मुझे सेवा का मौका देगी’
महगामा विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि 1 महीने से वह चुनावी मैदान में मेहनत कर रही थीं. जहां आज खुद वोट देने के बाद वह निश्चित हो गई हैंऔर जनता पर सारा भार सौंप दिया है. उन्हें अपने काम पर पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें जिताएगी. इसलिए वह आज अपने गांव की महिलाओं के साथ धान पीटने के लिए निकल चुकी हैं. जहां दीपिका पांडेय सिंह ने अपने कार्यों और विकास योजनाओं पर भरोसा जताते हुए कहा- मुझे विश्वास है कि जनता मेरे काम को सराहेगी और मुझे एक बार फिर सेवा का मौका देगी.
Tags: Godda news, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 10:52 IST