Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 11:23 IST
Nawada News: नवादा में इन दिनों साइबर अपराधी प्रतिदिन नए-नए तरकीब निकालकर लोगों को ठगने का काम कर रहा है. कभी ब्रांडेड कंपनी का एजेंसी दिलाने तो कभी नौकरी लगाने और अब लड़कियों को शादी का झांसा देकर उसका अश्लील व...और पढ़ें
नवादा. बिहार में इन दिनों साइबर ठगी के अलग-अलग मामले सामने आए हैं. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए एक नए तरीके का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. दरअसल साइबर अपराधी अब सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को निशाना बनाकर उनसे ठगी करने का काम कर रहे हैं. साइबर अपराधी लड़कियों को पहले तो प्यार के जाल में फंसाते हैं फिर उनसे वसूली का खेल शुरू किया जाता है. नवादा पुलिस के इस खुलासे के बाद नवादा के लोग हैरान हैं.
दरअसल नवादा में इन दिनों साइबर अपराधी प्रतिदिन नए-नए तरकीब निकालकर लोगों को ठगने का काम कर रहा है. कभी ब्रांडेड कंपनी का एजेंसी दिलाने तो कभी नौकरी लगाने और अब लड़कियों को शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कह कर पैसे ठगने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में साइबर थाना पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया, उसके बाद सघन छापेमारी कर जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी बिरेन्द्र प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर करता था ब्लैकमेल
गिरफ्तार आनंद के पास रहे दो मोबाइल में कई लड़कियों का आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पाया गया, जिसके बाद उसका दोनों मोबाइल को जब्त कर पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस सम्बंध में एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता था. जानकारी मिलने पर एसआईटी का गठन किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सोशल मीडिया चलाने वाले भी हैरान
बता दें, साइबर क्राइम का यह नया फंडा सामने आते ही सोशल मीडिया चलाने वालों में हलचल मच गयी है. फिलहाल गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. वहीं नवादा पुलिस ने लोगों को इस तरह के झांसे के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी है. अगर ऐसे कोई मामले आते है तो तत्काल साइबर पुलिस को इसकी सूचना दे.
Location :
Nawada,Nawada,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 11:23 IST