Last Updated:January 24, 2025, 11:31 IST
इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर निशा गुरगेन एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं. उन्हें 82 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी सहेली की शादी में परफॉर्म कर रही हैं.
हाइलाइट्स
- निशा गुरगेन ने बेस्ट फ्रेंड की शादी में किया जबरदस्त डांस
- 'हवा हवाई' गाने पर निशा का डांस वीडियो हुआ वायरल
- वीडियो को 75 लाख व्यूज और कई तारीफें मिलीं
बेस्ट फ्रेंड की शादी हो और दोस्त उत्साहित न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. लड़का हो या लड़की, वो अपने जिगरी दोस्त की शादी में मौज-मस्ती करने को, नाचने-गाने को बहुत उतावला रहता है. कई लोग तो खास परफॉर्मेंस महीनों पहले से तैयार करना शुरू कर देते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने भी दोस्त की शादी पर डांस (Girl creation connected champion person wedding video) परफॉर्मेंस तैयार किया. उसने श्रीदेवी के सुपरहिट गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया कि उसे देखकर हर कोई उसका मुरीद हो गया और लोग उसे ‘हवा हवाई’ बोलने लगे!
इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर निशा गुरगेन एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं. उन्हें 82 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी सहेली की शादी में परफॉर्म कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के गाने ‘हवा हवाई’ पर डांस किया है, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का बहुचर्चित गाना है.
लड़की ने किया गजब डांस
वीडियो में निशा ने एक चमकीली साड़ी पहनी है, चश्मा लगाया है और डांस कर रही हैं. उनकी अदाएं, अंदाज और लोगों से कनेक्ट करने का तरीका इतना बढ़िया है कि लोग उनके लिए जिमकर तालियां बजा रहे हैं और गाने के साथ-साथ चीख-चिल्ला रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- बेस्ट फ्रेंड की शादी में डांस करने का सपना फाइनली पूरा हुआ!
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 75 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- छा गई! एक ने कहा कि आप अपनी खूबसूरती से हमेशा इंस्टाग्राम पर कहर ढाती हैं. वहीं एक यूजर ने कहा- अब कितनी गिराओगी बिजली! कई लोगों को उनका डांस बहुत पसंद आया और बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि वो उनके फैन हैं.
First Published :
January 24, 2025, 11:31 IST
'हवा हवाई!' बेस्ट फ्रेंड की शादी में लड़की ने गिराई बिजलियां!