Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 11:20 IST
Ayodhya: इस बार के होलिका दहन के मुहूर्त को लेकर काफी कंफ्यूजन है. किस दिन और कितने बजे होली जलेगी, शुभ समय क्या है और किस दिन खेली जाएगी. अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब कुछ.
होली
हाइलाइट्स
- होलिका दहन 13 मार्च को रात 11:26 से 12:30 तक होगा.
- रंगों की होली 14 मार्च को खेली जाएगी.
- होलिका दहन पर हवन सामग्री अर्पित करने से विवाह बाधाएं दूर होती हैं.
अयोध्या: सनातन धर्म में होली और दीपावली का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फागुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली मनाई जाती है. पूर्णिमा की रात्रि को होलिका दहन भी किया जाता है और फिर अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है. इस दिन सनातन धर्म में तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं. होली का पर्व अधर्म पर धर्म की जीत के तौर पर मनाया जाता है.
हालांकि इस साल होलिका दहन और होली को लेकर कई तरह के कन्फ्यूजन भी सामने आ रहे हैं. तो चलिए, विस्तार से समझते हैं आखिर कब है होली और क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त. इस बारे में एक्सपर्ट की राय जानते हैं.
इस बार कब है होली
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष फागुन माह की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च सुबह 10:25 से शुरू होकर 14 मार्च दोपहर 12:13 पर खत्म होगी. उदया तिथि के अनुसार होलिका दहन 13 मार्च को होगा, जिसका शुभ मुहूर्त रात्रि 11:26 से लेकर 12:30 तक रहेगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त लगभग 1 घंटे का ही मिलेगा, जिसके अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगी.
होली पर करें ये खास उपाय
इसके अलावा, होली पर कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं. अगर आप शादी में किसी बाधा का सामना कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. होलिका दहन के समय परिक्रमा लगाएं, साथ ही अग्नि में हवन सामग्री अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से विवाह में आ रही रुकावटों से छुटकारा मिलता है.
रोगों से भी पा सकते हैं छुटकारा
इसके अलावा, किसी रोग से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन की आग में कपूर डालें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से सभी तरह की बीमारियां दूर होती हैं और मन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है. इन उपायों को करके आप विवाह और रोग संबंधी परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.