Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 16:06 IST
Pilibhit News: यूपी का गुरप्रीत भारत से इंग्लैंड गया. 22 दिन पहले ही वो डंकी रूट से इंग्लैंड से अमेरिका गया था. डिपोर्ट होने के बाद परिवार ने कहानी सुनाई.
युवक की घर वापसी के इंतज़ार में बैठे परिजन.
हाइलाइट्स
- गुरप्रीत सिंह अमेरिका से डिपोर्ट हुआ.
- गुरप्रीत ने डंकी रूट से अमेरिका जाने की कोशिश की.
- परिवार गुरप्रीत से संपर्क करने की कोशिश में.
Pilibhit News: हाल ही में अमेरिकी सरकार ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया है. इसमें से तीन युवक उत्तर प्रदेश के हैं. एक युवक पीलीभीत का भी है. हाल फिलहाल युवक के पंजाब में लैंड होने के बाद से ही दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक अमेरिका से डिपोर्ट हुआ युवक गुरुप्रीत सिंह पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे के समीप स्थित बंजरिया गांव का रहने वाला है.
डंकी रूट से पहुंचा था अमेरिका
गुरप्रीत की मां जसविंदर कौर के मुताबिक उनका बेटा गुरप्रीत लगभग 2 साल पहले इंग्लैंड गया था. तब से लगातार वह इंग्लैंड में ही था. लगभग 22 दिन पहले उसने घर वालों को डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचने की जानकारी दी थी.
घर वालों से नहीं था सपंर्क
इंग्लैंड से अमेरिका पहुंचने के बाद परिवार का अपने बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. अब उन्हें अपने बेटे के अमेरिका से डिपोर्ट होने की जानकारी मिली है. गुरप्रीत के डिपोर्ट होने के बाद से ही उसके परिजन उससे संपर्क करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है. उससे बड़ा भाई गुरदेव सिंह उर्फ गुरजीत भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है.
एजेंट की ठगी का शिकार हुए गुरप्रीत
कैमरे पर न आने की शर्त पर गुरप्रीत के परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है. अपने परिवार के हालात सुधारने के लिए गुरप्रीत पढ़ाई के बाद से ही रोजगार तलाश रहा था. तभी उसने विदेश जाने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें – भागो…तेंदुआ आ गया! लोगों को बना रहा निशाना, शोर मचाया तो घुस गया घर में, फिर जो हुआ…
वसूल ली मोटी रकम
स्थानीय एजेंट की मदद से लगभग 20-25 लाख रुपए खर्च कर गुरप्रीत सितम्बर 2022 में लंदन गया था. जहां वह फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ काम कर रहा था. जब वहां उसे काम में तंगी आने के दौरान वह वहां एक एजेंट के संपर्क में आया. एजेंट ने गुरप्रीत सिंह को अमेरिका में अच्छा काम दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली.
बावजूद इसके एजेंट ने कुछ महीने पहले उसे डंकी रूट (अवैध रूप) से अमेरिका भेज दिया. जहां बॉर्डर पार करने के दौरान अमेरिकी बॉर्डर कंट्रोल ने 13 जनवरी को पकड़ लिया. इसके बाद अमेरिकी सरकार ने अन्य भारतीय नागरिकों के साथ गुरप्रीत को डिपोर्ट कर दिया है. हाल फिलहाल स्थानीय पुलिस गुरप्रीत को लेकर पीलीभीत आ गई है, जहां उससे पूछताछ की जारी है. गुरप्रीत की मां अपने बेटे की घर वापसी की राह देख रही है.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 16:06 IST
22 लाख लगाकर डंकी रूट से पहुंच गया अमेरिका, डिपोर्ट के बाद परिवार ने बताया सच