January 18, 2025, 07:10 (IST)
Mahakumbh Mela Live: महाकुंभ पर कमिश्नर क्या बोले?
उत्तर प्रदेश अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि महाकुंभ में जितने भी श्रद्धालु जा रहे हैं, उसके बाद काफी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी आ रहे हैं. खास तौर पर स्नान की विशेष तिथियों के अगले दिन अयोध्या में बहुत भीड़ उमड़ रही है. हम उसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं, कल ट्रस्ट के साथ बैठकर हमने जायजा लिया कि अयोध्या में गर्भ गृह में दर्शन की क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं. प्रयास यही है कि किसी को भी असुविधा ना हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम दर्शन करा सकें. सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई हैं.