पटना. बिहार में इन दिनों सत्ताधारी दल और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर नाकामियों का आरोप लगा निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव यह भी बताना नहीं भूल रहे हैं कि उन्होंने 17 महीने में बिहार के विकास के लिए क्या कुछ किया है जिसके बाद सत्ताधारी दल भी पलटवार कर रही है. इसी क्रम में जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव के खेल करियर पर आंकड़ों का हवाला देकर निशाना साधा है.
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार में खेल के हालात कैसे थे. आज बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का महिला हॉकी टूर्नामेंट हो रहा है जो नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है. यही नहीं बल्कि पटना मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी साइना नेहवाल भी शामिल हुईं, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है.
वहीं नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में बिहार में लोग आने से डरते थे. तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार में कई घोटाला करने के बाद क्रिकेट खेलने झारखंड चले गए. इस दौरान तेजस्वी ने पूरे करियर में 7 मैच खेला जबकि तेजस्वी खुद को महान खिलाड़ी कहते रहते हैं. तेजस्वी यादव दावा करते हैं कि विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेले हैं जबकि उनके साथी विराट कोहली कहां पर है और तेजस्वी कहां पर है यह हर कोई जनता है.
नीरज कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने तेजस्वी को लेकर एक पोस्टर जारी किया जिसमें ये दिखाया गया कि तेजस्वी यादव ने 7 मैच में 37 रन और एक विकेट लिया. तेजस्वी यादव के खेलने का यह रिकॉर्ड है. आज बिहार में खेल विश्वविद्यालय बनाने का काम किया जा रहा है.पहला राज्य मणिपुर है जहां पर खेल विश्वविद्यालय है. नीतीश कुमार के शासनकाल में लालू यादव के शासनकाल जैसा चरवाहा विद्यालय नहीं बनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक को ध्यान रखते हुए खेल विश्वविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया गया है खेल के क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है.
वहीं जेडीयू के आरोप पर आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू के लोग तेजस्वी यादव को लेकर कुंठा से ग्रसित है और इसी लिए इस तरह का आरोप लगते हैं. तेजस्वी यादव ने क्रिकेट में भी नाम कमाया और आज क्रिकेट छोड़ बिहार की जनता के लिए राजनीति में आए है. उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से सत्ताधारी दल के लोग घबराहट में है और इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.
Tags: Bihar quality today, JDU news, RJD person Tejaswi Yadav, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:08 IST