इस देश में बहने लगी खून की नदी! मच गया हड़कंप, भागते हुए पहुंचे साइंटिस्ट

2 hours ago 2

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 08, 2025, 13:05 IST

अचानक से एक नदी में मानों खूनी बह रहा हो. अर्जेंटीना की एक नदी का पानी का रंग खूनी लाल हो गया था. इसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. पर्यावरण मंत्रालय ने वैज्ञानिकों को भेजकर नमूना मंगवाया है. यह टीम जांच कर...और पढ़ें

इस देश में बहने लगी खून की नदी! मच गया हड़कंप, भागते हुए पहुंचे साइंटिस्ट

इस नदी लाल पानी क्या है?

ऐसा मानते हैं कि नदियों का पानी स्वच्छ और स्वच्छंद होता है, मगर उसकी पानी की रंग ही बदलने लगे तो आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना में एक नदी में खून बह रहा है. नदी का पानी लाल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जैसे ही पानी के रंग बदलने की खबर मिली तो वैज्ञानिकों की एक टीम भागती हुई पहुंची. सैंपल लेकर लैब पहुंची. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी का पानी खूनी लाल फैक्टरियों के कचरे वाले पानी गिरने की वजह होने से हुआ था. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

इसी हफ्ते अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक शहर में नदी का एक छोटा भाग अचानक गहरे लाल रंग में बदल गई. ऐसा लग रहा था मानो नदी खून से भर गई हो. पानी का रंग देखते ही लोकल लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों का मानना है कि संदेह है कि इसके पीछे फैक्टरियों के केमिकल का हाथ हो सकता है. यह नदी सरांदी (Sarandí) शहर में बहती है, जो राजधानी से लगभग छह मील (12 किलोमीटर) दक्षिण में स्थित है.

लोगों का मानना है कि इस क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्रियों और चमड़ा कारखानों (टैनरियों) से निकलने वाले केमिकल नदी के पानी के रंग परिवर्तन का कारण हो सकते हैं. छोटी नदी का यह धारा रियो डी ला प्लाटा (Río de la Plata) में जाकर मिलती है, जो अर्जेंटीना और उरुग्वे के बीच स्थित एक प्रमुख जल क्षेत्र है.

प्रदूषण का पुराना इतिहास
इस क्षेत्र की नदियाँ पहले भी प्रदूषण की समस्या से जूझती रही हैं. उदाहरण के लिए, मातांजा-रियाचुएलो नदी बेसिन (Matanza-Riachuelo River Basin) को लैटिन अमेरिका की सबसे प्रदूषित जलधाराओं में से एक माना जाता है. इस नदी को साफ करने और औद्योगिक कचरे व सीवेज को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाएं चलाई गई हैं.

कारण और जांच
ब्यूनस आयर्स के पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गुरुवार सुबह धारा के लाल हो जाने की रिपोर्ट मिलने के बाद टीम ने वहां से प्रदूषित पानी के नमूने लिए. मंत्रालय ने बताया कि इस अप्राकृतिक लाल रंग का कारण “किसी प्रकार का जैविक रंग” (organic dye) हो सकता है. मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पानी के नमूनों की जांच के नतीजे अभी तक उपलब्ध नहीं हैं.

First Published :

February 08, 2025, 13:05 IST

homeworld

इस देश में बहने लगी खून की नदी! मच गया हड़कंप, भागते हुए पहुंचे साइंटिस्ट

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article