Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 10:59 IST
BabyCorn Farming: भागलपुर में बीएयू और कृषि विभाग मिलकर किसानों को बेबी कॉर्न की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. नई फसल होने के कारण किसानों को फसल बेचने को लेकर चिंता हो रही है. मॉल में पैकेजिंग के साथ उत्...और पढ़ें
बेबी कॉर्न
हाइलाइट्स
- बेबी कॉर्न की खेती से किसानों को दोगुना मुनाफा
- भागलपुर में बेबी कॉर्न की पैकेजिंग और मॉल में होगी बिक्री
- 3 महीने में तैयार हो जाती है बेबी कॉर्न की फसल
भागलपुर. कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए बीएयू और कृषि विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. किसानों को उनके उत्पाद की बेहतर कीमत दिलाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसके लिए विभाग और बीएयू दोनों ही मार्केटिंग पर जोर दे रहे हैं. खासकर भागलपुर में उगाए जाने वाले नए और यूनिक उत्पादों की अधिक कीमत दिलाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसान प्रोत्साहित होकर अधिक खेती कर सकें.
बाजार को लेकर चिंतित रहते हैं किसान
भागलपुर में आत्मा के द्वारा किसानों को बेबी कॉर्न की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया है. लेकिन किसानों को हमेशा नए अनाज को बाजार में बेचने को लेकर चिंता रहती है कि नया अनाज उगाने के बाद वे इसे बेचेंगे कहां. विभाग इस समस्या का समाधान निकाल रहा है.
अब मॉल में मिलेगा भागलपुर का प्रोडक्ट
आत्मा के निदेशक प्रभात सिंह बताते हैं कि अगर हम नई खेती करवाते हैं तो उसकी मार्केटिंग पर भी ध्यान देते हैं. अब पीरपैंती के कई किसान बेबी कॉर्न की उपज कर रहे हैं. भागलपुर के वैराइटी चौक स्थित मॉल में बेबी कॉर्न पहुंच रहा है और अब इसका पैकेजिंग भी शुरू किया जा रहा है ताकि इसे लूलू मॉल तक पहुंचाया जा सके. यहां का कतरनी और जर्दालु पहले से ही वहां बिकता है, लेकिन अब यहां का बेबी कॉर्न भी वहां के लोग खरीद सकेंगे.
किसानों को होगा अधिक लाभ
पैकेजिंग होते ही उत्पाद की कीमत दोगुनी हो जाती है. ऐसे में अगर किसान अपने उत्पाद को पैकेजिंग कर बेचते हैं तो उन्हें काफी मुनाफा होगा. यह एक ऐसा फसल है जो कम समय में अधिक मुनाफा दे सकता है. सबसे खास बात यह है कि यह मात्र 3 महीने में तैयार हो जाती है और इसके बाद दूसरी फसल ली जा सकती है. इस फसल की एक खासियत यह है कि इसके हर हिस्से की कीमत मिलती है. अनाज तैयार होते ही इसके हरे चारे तक की कीमत मिलती है. हालांकि भागलपुर के लिए यह फसल नई है, लेकिन अगर किसानों को अधिक लाभ होगा तो इसकी खेती का रकबा और बढ़ जाएगा.
Location :
Bhagalpur,Bhagalpur,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 10:59 IST
इस फसल की खेती से चमकेगी किसानों की किस्मत, मिलेगा दोगुना मुनाफा