कुछ दिन पहले ही गुजरात के अहमदाबाद में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट हुआ था। जिसमें भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। पूरे शहर में क्रिस मार्टिन की धूम मची हुई थी। हर कोई उनका दीवाना बना घूम रहा था। सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट छाया हुआ था। इसी बीच कोल्डप्ले की दीवानगी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऑटो ड्राइवर शहर की व्यस्त सड़कों पर अपना ऑटो रिक्शा चलाते दिख रहा है। इस दौरान वह अपने ऑटो के स्पीकर में कोल्डप्ले का हिट गाना ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ फुल वॉल्यूम में बजा रहा है और साथ ही साथ गा भी रहा है। वीडियो के वायरल होते ही ये लोगों के दिलों पर छा गया।
ऑटो ड्राइवर का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोल्डप्ले के संगीत में डूबा ऑटो ड्राइवर कोल्डप्ले ट्रैक का गाना गा रहा है। ड्राइवर मस्ती से अपने अंदाज में कोल्डप्ले के गाने को गाते और ट्रैफिक में आसानी से आगे बढ़ते हुए जोश के साथ दिख रहा है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर नवेंदु नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करने वाले नवेंदु ने कैप्शन में लिखा- अहमदाबाद में कोल्डप्ले के गाने का आनंद लेते हुए इस ऑटो ड्राइवर को पाया। कोल्डप्ले को उन्हें अपने अगले कार्यक्रम में जरूर इनवाइट करना चाहिए। उनकी इच्छा है कि उनको ऑटो समेत स्टेज पर बुलाया जाए। उनके शब्दों ने इस पल को बेहद खास बना दिया है।
लोगों ने ऑटो वाले भइया की जमकर तारीफ की
सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब लाइक और शेयर मिल रहे हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जहां कई लोगों ने ड्राइवर के संगीत के प्रति प्रेम और लोगों को खुश करने की प्रवृत्ति की जमकर प्रशंसा की। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने उस ड्राइवर को कोल्डप्ले के अगले कॉन्सर्ट में इनवाइट किए जाना की मांग की।
ये भी पढ़ें:
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बड़ा प्लेन क्रैश, मॉल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान