Last Updated:January 18, 2025, 07:05 IST
Dhanu Rashifal: ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए कई अलग-अलग फायदे हो सकते हैं. व्यापार से लेकर निवेश तक के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज के दिन इन्हें कई प्रकार...और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
18 जनवरी 2025 को माघ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज के दिन बुध ग्रह धनु राशि में अस्त हो रहे हैं. बुध के गोचर का प्रभाव विभिन्न राशि के जातकों पर पड़ेगा. धनु राशि में बुध के अस्त होने के कारण इसका प्रभाव धनु राशि के जातकों पर भी पड़ेगा. आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलदाई रह सकता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए कई अलग-अलग फायदे हो सकते हैं. व्यापार से लेकर निवेश तक के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज के दिन इन्हें कई प्रकार के लाभ भी मिल सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य प्रभाव वाला रह सकता है. साथ ही आज के दिन है धैर्य बना कर रखने की काफी आवश्यकता है.
सामान्य रहेगा लव लाइफ विवादों से बचें
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का जीवन काफी सामान्य रहेगा. पिछले कुछ समय से प्रेम संबंधों में चली आ रही उथल-पुथल शांत होगी तथा आज के दिन आपके प्रेम संबंधों में स्थिरता आ सकती है. उन्होंने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. निवेश करने से इन्हें काफी फायदा पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि अगर आप लंबे समय से निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी सही समय साबित हो सकता है. अगर आज के दिन आप निवेश करें तो इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं. हालांकि किसी भी बड़े निवेश से पहले आपको किसी जानकार की राय अवश्य लेनी चाहिए.
करें यह काम तो बन जाएगी बिगड़ी किस्मत
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आज के दिन धनु राशि के जातक भगवान शनि की आराधना करें. उन्हें तेल अर्पित करें. उन्हें इसका लाभ मिल सकता है. इसके अलावा आज के दिन जरूरतमंदों को काला तिल या काले वस्त्र का दान करने से भी धनु राशि के जातकों के जीवन में काफी फायदा पहुंच सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव से थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन का शुभ रंग पीला और नारंगी है. शुभ समय सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे और शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे के बीच रहेगा. अगर आप कोई महत्वपूर्ण कार्य करना सोच रहे हैं तब आप इस समय के बीच कर सकते हैं.आज के दिन तीन और नौ उनके लिए शुभ अंक साबित होगा.
First Published :
January 18, 2025, 07:05 IST