गुरुग्राम : अगर आप गुरुग्राम में कहीं जाने के लिए कैब बुक कर रहे हैं और खासकर आप महिला हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यहां कैब ड्राइवर पैसेंजर्स के साथ में बड़ा खेल कर रहे हैं. हो सकता है आप बीच रास्ते में ही लूट जाएं. खासकर आप ये ना सोचें कि आपने किसी नामी कंपनी की कैब बुक की है तो आप सेफ हैं. गुरुग्राम में हुई यह घटना हम सभी को चौकन्ना करने वाली है. यहां एक महिला को नामी कंपनी से कैब बुक करने के बाद कुछ ऐसी ही घटना का शिकार होना पड़ा है. आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
दरअसल, गुरुग्राम में कैब से घर जाना एक महिला को महंगा पड़ गया. महिला ने एक नामी कंपनी की कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर महिला को घर छोड़ने की बजाय सुनसान जगह पर ले गया.
यह घटना बीती 29 नवंबर को सामने आई, जब एक महिला ने AIRIA मॉल से माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग सैक्टर-86, गुरुग्राम जाने के लिए कैब बुक की थी. जब महिला कैब में बैठकर निकली तो सेक्टर-83, गुरुग्राम पहुंचने पर कैब ड्राईवर ने महिला को गन दिखाकर डराया. उसने महिला को गनपॉइंट पर बंधक बना लिया.
इस कैब ड्राइवर ने महिला के मोबाईल फोन से 55 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए और महिला का सूटकेस लेकर उसे कैब से उतारकर भाग गया. इसके बाद घबराई महिला ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी शिकायत दी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.
बहरहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है. साथ ही गुरुग्राम पुलिस आरोपी की अपराधिक कुंडली दी खंगाल रही है. देखने वाली बात होगी कि क्या अहम खुलासे आरोपी से पूछताछ के दौरान होते हैं.
Tags: Gurugram, Gurugram transgression news, Gurugram news, Gurugram Police
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 16:10 IST