Last Updated:January 18, 2025, 07:02 IST
Donald Trump Inauguration News: अमेरिका में 20 जनवरी का दिन बहुत खास है. उस दिन अमेरिका को आधिकारिक तौर पर नया राष्ट्रपति मिल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इसके लिए भव्य कार्यक्रम की तैयारी है. तो चलिए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप...और पढ़ें
Donald Trump Inauguration News: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. 20 जनवरी को कुर्सी संभालते ही उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी. अमेरिकी इतिहास में ये वापसी एक मिसाल मानी जाएगी. परंपरा के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से भरपूर होता है. एक राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ देता है और दूसरा कार्यभार संभालता है. लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही दिन सीमा सुरक्षा से लेकर तेल और गैस उत्पादन जैसे कई मुद्दों पर कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की बात कही है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के दिग्गज आएंगे. तो चलिए जानते हैं अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सबकुछ.
शपथ ग्रहण कब होगा?
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होगा. ट्रंप दोपहर 12 बजे मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. भारतीय समयानुसार, ये रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. पहले ये समारोह यूएस कैपिटल के सामने खुले में होना था. लेकिन अब कड़ाके की ठंड की वजह से इसे अंदर आयोजित किया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप क्या करेंगे
शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपना भाषण देंगे. इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उनका भाषण लोगों को प्रेरित करने और एकजुट करने वाला होगा. अगर ऐसा होता है तो ये 2017 में उनके पहले शपथ ग्रहण भाषण से अलग होगा. उस भाषण में उन्होंने अमेरिका की बदहाली का जिक्र किया था और देश में फैली अराजकता का ब्यौरा दिया था.
क्या जो बाइडन शपथ में शामिल होंगे?
निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि वो समारोह में शामिल होंगे और सत्ता हस्तांतरण के गवाह बनेंगे. चार साल पहले ट्रंप ने उन्हें ये सम्मान नहीं दिया था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंट्री म्युजिक स्टार कैरी अंडरवुड शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति देंगी.
कौन-कौन ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे?
इस बार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रथा से हटकर कई विदेशी नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. इससे पहले सुरक्षा कारणों से विदेशी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होते थे और अपनी जगह राजनयिकों को भेजते थे. खबरों के मुताबिक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने कहा है कि वह इस समारोह में शामिल होंगे. माइली ट्रंप के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने समारोह में शामिल होने की इच्छा जताई है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निमंत्रण के बावजूद समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है. हालांकि, वह अपने एक प्रतिनिधि को भेज रहे हैं. भारत की ओर से एस जयशंकर शामिल होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल होंगे. ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, अमेज़ॅन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं.
व्हाइट हाउस तक होगी परेड?
बढ़ते तापमान की वजह से आयोजकों को पेन्सिलवेनिया एवेन्यू पर होने वाली परेड रद्द करनी पड़ी है. इस परेड में आर्मी रेजीमेंट, स्कूल बैंड, झांकियां और नागरिक समूह शामिल होने वाले थे. अब यह परेड वाशिंगटन शहर के कैपिटल वन एरीना में होगी, जिसमे 20,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
और क्या-क्या होगा उस दिन
माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन से 100 से अधिक कार्यकारी आदेश और निर्देश जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि वो ऐसे आदेशों पर दस्तखत करेंगे, जिनसे इमिग्रेशन अधिकारियों को बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करने की अधिक आजादी मिलेगी. साथ ही अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर ज़्यादा सैनिक भेजे जाएंगे और बॉर्डर वॉल का निर्माण फिर से शुरू होगा. ट्रम्प 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर हुए हमले में शामिल होने के दोषी पाए गए लोगों के लिए माफ़ी की पहली लिस्ट भी जारी कर सकते हैं.
शपथ ग्रहण का खर्च कौन उठा रहा है?
आधिकारिक कार्यक्रमों का खर्च डोनाल्ड ट्रम्प की उद्घाटन समिति की ओर से उठाया जा रहा है. इस समिति के अध्यक्ष ट्रंप के पुराने साथी स्टीव विट्कॉफ हैं, जो एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं और जिन्हें ट्रंप ने अपना मध्य पूर्व दूत चुना है. वहीं, केली लोफ्लर जो कि पूर्व अमेरिकी सीनेटर हैं और जिन्हें ट्रम्प ने लघु व्यवसाय प्रशासन का प्रमुख चुना है, भी इस समिति की अध्यक्ष हैं. कैपिटल में शपथ ग्रहण समारोह को छोड़कर बाकी सभी चीजों का खर्च यह समिति उठाएगी. शपथ ग्रहण समारोह का खर्च करदाताओं की ओर से वहन किया जाता है. वहीं बेजोस और जकरबर्ग ने शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने वाली समिति को 1 मिलियन डॉलर दान करने का वादा किया है. उनके अलावा एप्पल के सीईओ टिम कुक और ओपनएआई के सीईओ सैम एल्टमैन ने भी इतनी ही राशि दान की है. उबर और उसके सीईओ दारा खोस्रोशाही ने भी इस फंड में $1 मिलियन का दान दिया है. ट्रम्प ने 2017 में अपने उद्घाटन समारोह के लिए रिकॉर्ड 106.7 मिलियन डॉलर जुटाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी समिति ने इस बार 170 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की राशि जुटाई है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 07:02 IST