Last Updated:January 18, 2025, 06:38 IST
Gaza Ceasefire: इजरायल ने गाजा में युद्धविराम की डील पर मुहर लगा दी है. बंधकों की रिहाई के लिए रूपरेखा रविवार, 19 जनवरी, 2025 को लागू होगी. लेकिन यह डील इतनी भी आसान नहीं थी. हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया से लगता...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गाजा में इजरायल-हमास युद्धविराम लागू.
- इजरायल 19 जनवरी, 2025 से बंधकों को रिहा करेगा.
- नेतन्याहू ने संकेत दिया कि हमास से तकरार जारी रहेगा.
नई दिल्ली: इजरायल-हमास युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान गाजा को हुआ. यहां पूरे युद्ध के समय मौत का तांडव होता रहा. और अब युद्धविराम को लेकर इजरायल और हमास में डील हो गई है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने इस डील पर मुहर लगा दी है. नेतन्याहू के एक बयान के अनुसार, इजरायल सरकार ने युद्धविराम और हॉस्टेज समझौते को मंजूरी दे दी है. सरकार ने बंधकों की वापसी के लिए रूपरेखा को मंजूरी दे दी है. बंधकों की रिहाई के लिए रूपरेखा रविवार, 19 जनवरी, 2025 को लागू होगी.
CNN की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को छोटे सुरक्षा मंत्रिमंडल द्वारा की गई संस्तुति के बाद 33 सदस्यीय मंत्रिसमूह ने समझौते को मंजूरी दे दी. स्थानीय समयानुसार शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार सुबह तक सात घंटे तक विचार-विमर्श चला. हालांकि इजरायल का सर्वोच्च न्यायालय अभी भी किसी भी इजरायली द्वारा फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का विरोध करने की अपील पर सुनवाई करेगा. लेकिन यह प्रक्रिया रविवार को लागू होने वाले युद्धविराम के रास्ते में बाधा नहीं बनेगी.
पढ़ें- Iran News: ईरान ने रूस से कर ली सबसे बड़ी डील, पुतिन ने दिया ऐसा भरोसा, टेंशन में आएंगे अमेरिका-इजरायल
हमास से अभी भी तकरार
मध्यस्थ कतर और अमेरिका ने बुधवार को युद्ध विराम की घोषणा की. यह समझौता एक दिन से अधिक समय तक अधर में लटका रहा. क्योंकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि अंतिम समय में कुछ जटिलताएं थीं. इसके लिए उन्होंने हमास आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया. नेतन्याहू के इस तरह की प्रतिक्रिया से साफ समझा जा सकता है कि गाजा में तो युद्धविराम हो गया है लेकिन हमास और इजरायल के बीच तकरार बनी हुई है और आगे भी बनी रहेगी.
नेतन्याहू ने गाजा से लौटने वाले बंधकों को लेने के लिए एक विशेष कार्य बल को तैयार करने का निर्देश दिया और कहा कि उनके परिवारों को सूचित किया गया है कि एक समझौता हो गया है. सैकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों को भी रिहा किया जाना है, और बड़े पैमाने पर तबाह हुए गाजा में मानवीय सहायता में वृद्धि देखी जानी चाहिए.
इजरायल के न्याय मंत्रालय ने समझौते के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले 95 फिलिस्तीनी कैदियों की एक सूची प्रकाशित की और कहा कि रिहाई रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे से पहले शुरू नहीं होगी. सूची में सभी लोग युवा या महिला हैं. वहीं इजरायल की जेल सेवाओं ने कहा कि वह “खुशी के सार्वजनिक भाव” से बचने के लिए रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के बजाय कैदियों को ले जाएगी, जिसने पहले युद्धविराम के दौरान परिवहन का काम संभाला था. कैदियों पर उकसावे, बर्बरता, आतंक का समर्थन, आतंकवादी गतिविधियों, हत्या का प्रयास या पत्थर या मोलोटोव कॉकटेल फेंकने जैसे अपराधों का आरोप लगाया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 06:38 IST