/
/
/
Bareilly News: गूगल मैप से बचकर! गलत रास्ता बताने की वजह से कार नहर में गिरी, बदायूं में तो तीन की हो गई थी मौत
हाइलाइट्स
बरेली में गूगल मैप देखकर यात्रा कर रहे कार सवार बाल-बाल बचे बरेली में गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया और कार नहर में जा घुसी गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे कार सवार बाल-बाल बच गए
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. अगर आप भी गूगल मैप देखकर यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर आपको सावधान करने के लिए है. गूगल मैप पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है इसकी बानगी 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के बदायूं में देखने को मिली थी. जब गूगल मैप ने टूटे हुए रामगंगा पुल को शार्ट कट बता दिया और तेज रफ़्तार कार 50 नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो भाई समेत तीन की मौत हो गई थी. एक बार फिर गूगल ने गलत रास्ता बताया और टीनलोगों की जान जाते-जाते बची.
दरअसल, कानपुर से अपने दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे दिव्यांशु गूगल मैप के सहारे ड्राइव कर रहे थे. बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कलापुर नहर का रास्ता कटा था. गूगल मैप ने इसकी जानकारी नहीं दी. दिव्यांशु ने कार दौड़ा दी. नहर का रास्ता काटा होने की वजह से कार नहर में जा गिरी. गनीमत रही की तीनों कार सवार इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला
पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला. इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि टाटा टगोर कार से तीन लोग गूगल मैप्स के सहारे पीलीभीत जा रहे हाथ. कलापुर नहर के कटान की वजह से बरकापुर तिराहा के पास सड़क कटी है. कटान की वजह से कार नहर में जा गिरी. सभी लोग सुरक्षित है.
Tags: Bareilly news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:24 IST