नई दिल्ली. करीना कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है और करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. करियर की पीक पर करीना कपूर ने ‘चमेली’ फिल्म में काम किया. जिसमें वह सेक्स वर्कर के किरदार में नजर आईं. उन्होंने इस तरह का किरदार निभाकर सिने जगत को हैरान कर दिया था. ‘चमेली’ की रिलीज के बाद करीना कपूर ने अपनी भूमिका की तुलना ‘प्यासा’ में वहीदा रहमान से की थी. करीना ने बताया कि कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि फिल्म में सेक्स अपील की कमी थी.
सैयद फिरदौस अशरफ के साथ बातचीत में करीना कपूर ने कहा था कि, ‘जब इंडस्ट्री के लोग चमेली फिल्म को देख रहे थे, तो वे कह रहे थे कि अरे चमेली में थोड़ा सेक्स मिसिंग था. वे यह नहीं समझते कि प्यासा फिल्म में वहीदाजी (वहीदा रहमान) ने भी सेक्स सीन्स नहीं किए थे. मुझे दुख है कि आप राज कपूर की पोती से ऐसा सीन करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.’
मल्लिका शेरावत पर भड़की थीं करीना कपूर
उसी इंटरव्यू में करीना कपूर ने मल्लिका शेरावत की आलोचना की थी, जब उन्होंने कहा था कि राज कपूर की हीरोइनों ने भी एक्सपोज किया था. करीना ने कहा था कि, ‘उन्हें समझ नहीं आता कि वह क्या बोल रही हैं. उन्होंने खुद को मजाक बना लिया. वह एक लीजेंड के बारे में बात कर रही हैं. राज कपूर ने महिलाओं को बड़े पर्दे पर हमेशा गरिमा और सलीके से पेश किया.’
करीना कपूर को अच्छी लगी थी मर्डर फिल्म
करीना ने आगे कहा कि मल्लिका की फिल्म ‘मर्डर’ में बहुत ज्यादा एक्सपोजर था. फिल्म की आलोचना करने से इनकार करते हुए करीना ने कहा कि वह मर्डर के मेकर्स का पब्लिसिटी स्टंट था. यह बेतुका था. मैंने फिल्म देखी और कहा कि यह अच्छी है, मुझे बस लगा कि उसमें बहुत ज्यादा एक्सपोजर था.
साल 2003 में रिलीज हुई थी करीना की मूवी
बता दें कि करीना कपूर की फिल्म ‘चमेली’ साल 2003 में आई थी. इसमें उन्होंने सेक्स वर्कर चमेली का यादगार किरदार निभाया था. सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में करीना का एक अलग ही रूप देखने को मिला, जो उनके ग्लैमरस किरदारों से बिल्कुल अलग था. क्रिटिक्स ने करीना कपूर की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ की थी.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:06 IST