Last Updated:February 06, 2025, 10:59 IST
कोटा में एक युवक हाथ में फ्रैक्चर लेकर अस्पताल पहुंचा. लेकिन वहां उसे मेडिकल स्टाफ की लापरवाही का सामना करना पड़ गया. इसका खुलासा शख्स के एक्सरे रिपोर्ट में हुआ.
डॉक्टर को धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है. इसकी वजह भी जायज है. जिस तरह से भगवान इंसान को जिंदगी देकर धरती पर भेजता है, वहीं धरती पर जान को खतरा होने पर डॉक्टर्स ही इंसान को बचाते हैं. डॉक्टर्स के साथ ही साथ मेडिकल टीम जिसमें नर्स, कम्पाउंडर भी शामिल हैं, वो भी मरीज के ठीक होने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
लेकिन कई बार मेडिकल स्टाफ की लापरवाही की वजह से लेने के देने पड़ जाते हैं. छोटे-मोटे केसेस डॉक्टर्स अपने मेडिकल स्टाफ के भरोसे छोड़ देते हैं. ऐसे में जब लापरवाही का मामला सामने आता है तो कई बार डॉक्टर्स भी मुसीबत में फंस जाते हैं. कोटा में एक शख्स एक्सीडेंट के बाद अस्पताल आया तो एक्सरे में उसकी अंगुली में फ्रैक्चर का पता चला. डॉक्टर्स के निर्देश पर स्टाफ ने शख्स को कच्चा प्लास्टर कर दिया. जब सात दिन बाद पक्का प्लास्टर करवाने से पहले उसका एक्सरे करवाया गया तो डॉक्टर्स हैरान रह गए. मेडिकल स्टाफ ने कच्चा प्लास्टर चढ़ाते हुए भारी मिस्टेक कर दी थी.
नर्सिंग स्टाफ ने की लापरवाही
मामला कोटा के एमबीएस अस्पताल से सामने आया है. यहां जाकिर नाम का शख्स सात दिन पहले दुर्घटना में टूटे हाथ को लेकर आया था. नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर के कहे अनुसार उसका कच्चा प्लास्टर कर दिया. लेकिन इस दौरान उसने मरीज के प्लास्टर में ब्लेड छोड़ दिया. सात दिन बाद इसका खुलासा तब हुआ जब शख्स पक्का प्लास्टर करवाने आया. एक्सरे रिपोर्ट में ब्लेड देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए.
बिठाई जांच कमिटी
एक्सरे रिपोर्ट में शख्स के हाथ के पास ब्लेड नजर आया. इसे देखकर प[पहले तो सब घबरा गए. लेकिन गनीमत थी कि ब्लेड प्लास्टर के अंदर की तरफ थी. मामला सामने आने के बाद डॉक्टर ने नर्सिंग स्टाफ को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही अस्थि रोग विशेषज्ञ और नर्सिंग स्टाफ की कमिटी गठित कर दी गई है. जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.
First Published :
February 06, 2025, 10:59 IST