Last Updated:February 03, 2025, 09:58 IST
महिला के दरवाज़े पर किसी ने खटखटाया तो वो इसे खोलने के लिए पहुंची. अगले ही पल उसे सामने एक अजीब सी आंख झांकते हुए दिखाई दी. इसके बाद तो महिला सिर से पांव तक कांप गई.
ज़रा सोचिए कि आपके दरवाज़े पर अचानक कोई दस्तक दे और आप उसके लिए दरवाज़ा खोलने भागे-भागे जाएं. एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ लेकिन फिर उसने जो नज़ारा देखा, वो भगवान करे किसी को भी न दिखाई दे. कहां वो मेहमान के लिए दरवाज़ा खोलने पहुंची थी और कहां वो किसी तरह इसे बंद करके वापस भागी.
महिला के दरवाज़े पर हुई ये दस्तक सामान्य बिल्कुल नहीं थी. उसने जैसे ही दरवाज़े को थोड़ा सा खोला, उसे सामने एक अजीब सी आंख झांकते हुए दिखाई दी. इसके बाद तो महिला सिर से पांव तक कांप गई. उसकी हिम्मत ही नहीं हुई कि वो इसे पूरी तरह से खोल भी सके. चलिए जानते हैं कि आखिर दरवाज़े के उस पार मेहमान कौन था?
दरवाज़ा खोलते ही दिखी ‘आंख’
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने दरवाज़े का लॉक खोलकर उसे थोड़ा सा खोलती है. वो उम्मीद कर रही थी कि दरवाज़े पर कोई मेहमान होगा. हालांकि उसे ऊपर की तरफ देखने पर कुछ भी नहीं दिखता लेकिन जैसे ही उसकी नज़र ज़रा नीचे की ओर जाती है, उसे एक खौफनाक आंख दिखाई देती है. वो उसे ही घूर रही होती है, जो महिला बर्दाश्त नहीं कर पाती और जल्दी से दरवाज़ा बंद कर लेती है. दरअसल ये आंख किसी और की नहीं बल्कि बाघ की है, जो उसके घर के बाहर तक पहुंच गया था.
Imagine you unfastened your doorway and you spot this… What would you do?😳 pic.twitter.com/Ymw14Ux4SR
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 30, 2025
वायरल हो गया वीडियो
इस वीडियो को Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है कि कल्पना कीजिए कि आप अपना दरवाजा खोलते हैं और सामने ये दिखता है तो आप क्या करेंगे? इस 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख 98 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. यूज़र्स ने इसे डरावना करार दिया तो कुछ यूज़र्स का ये भी कहना था कि शख्स के हाथ का निशान बता रहा है कि वो पहले भी इसकी चपेट में आ चुका है.
First Published :
February 03, 2025, 09:58 IST
दरवाज़े पर हुई दस्तक, महिला ने जैसे ही खोला , झांक रही थीं ऐसी आंखें!