Last Updated:January 20, 2025, 10:59 IST
Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. 5 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर पालम की जनता ने MCD पर अपना गुस्सा जाहिर की. लोगों ने कहा कि डाकू की तरह MCD...और पढ़ें
पालम की जनता की राय
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है. वैसे-वैसे चुनाव और दिलचस्प होता जा रहा है. दिल्ली एनसीआर का प्रमुख हिस्सा पालम है. यहां की जनता 5 फरवरी को किसे अपना उम्मीदवार चुनेगी. यही जानने के लिए लोकल 18 की टीम ने पालम की जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की. यहां के व्यापारियों में काफी आक्रोश भरा हुआ है.
पालम मार्केट एसोसिएशन के सदस्य हों या फिर दूसरे मार्केट के सदस्य सभी ने अपना गुस्सा जाहिर किया. सबसे पहले लोकल 18 की टीम ने मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके जैन से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पालम में इन दिनों ढाई घंटे पानी आता है. एक दिन में सारा काम करना होता है. सड़कें टूटी हुई हैं. जाम होने की वजह से रेहड़ी-पटरी वालों को कोई कुछ नहीं कहता है. यहां दुकानदारों पर सारी कार्रवाई की जाती है.
डाकू की तरह आती है एमसीडी
आरके जैन ने बताया कि एमसीडी डाकू की तरह आती है और दुकानदारों का बाहर सजाया हुआ सामान अपनी गाड़ी में भरकर लेकर चली जाती है. दुकानदारों से यहां ऐसा व्यवहार किया जाता है. यहां एमसीडी दुकानदारों से ऐसा व्यवहार करती है. जैसे वह चोर लुटेरे हों, दुकानदारों की कहीं कोई सुनवाई नहीं है. दुकानों के बाहर गुंडे रात में लड़ाई करते हैं. शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन कहता है कि उनके पास सुरक्षा कर्मी ही नहीं है. किन्हें गश्त के लिए वहां लगाया जाए.
सुबह के 4 बजे उठकर भरते हैं पानी
स्थानीय निवासी दीपक ने बताया कि वह सुबह के 4:00 उठकर पानी भरना पड़ता है. क्योंकि सुबह 7 बजे तक पानी चला जाता है. सुबह के 4 बजे जनता को पानी दिया जाता है. उसमें भी कभी-कभी गंदा पानी आता है. सीवर लाइन ओवरफ्लो है. सड़कें टूटी हुई है. ट्रैफिक इतना है कि ढाई घंटे लग जाता है अपने घर पहुंचने में.
वहीं, सिंडिकेट मार्केट पालम के अध्यक्ष प्रकाश सैनी ने बताया कि यहां की जनता परेशान है. यहां पार्किंग नहीं है. यहां अगर यहां पार्किंग बन जाए तो जनता को ट्रैफिक से काफी हद तक राहत मिलेगी. यहां की टूटी सड़कें और पानी न आना बड़ी समस्या है. यह इतना बड़ा मार्केट है. इसके बाद भी यहां एक भी पार्किग नहीं है.
कहीं कोई सुनवाई नहीं है
पालम के ही रहने वाले राजेंद्र कौशिक ने बताया कि सड़क टूटी हैं. पार्किंग ना होना यहां के मार्केट की प्रमुख समस्या है. बाकी पानी तो उनके क्षेत्र में आता है. रामपाल सैनी ने बताया कि टूटी सड़कें, उड़ती हुई धूल, सीवर बंद पड़े हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं है. जबकि नरेश शर्मा ने बताया कि पालम की जनता को साफ सड़कें, साफ पानी, अच्छा माहौल चाहिए. यही सब अगर सरकार दे दे तो यकीनन जनता इन्हीं मुद्दों पर उनको वोट करेगी.
First Published :
January 20, 2025, 10:54 IST