Last Updated:February 08, 2025, 13:00 IST
Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की तस्वीर साफ हो चुकी है. यानी कि अब दिल्ली की 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक मिलेगा.
![दिल्ली वालों अब तुम्हें क्या-क्या मिलेगा फ्री? याद हैं BJP के वादे या भूल गए? दिल्ली वालों अब तुम्हें क्या-क्या मिलेगा फ्री? याद हैं BJP के वादे या भूल गए?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Haryana-Police-Raid-2025-02-2b43486d821f1f2db6a4224d00786f22.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किए थे कई बड़े वादे.
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. खबर लिखने तक बीजेपी की 47 सीटों पर बढ़ता है और वहीं आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है. क्योंकि केजरीवाल के वादे को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी बड़े वायदे किए थे, जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए फायदेमंद है. आइए जानते हैं कि अब दिल्ली की जनता को क्या-क्या फ्री मिलेगा…?
- दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने मिलेंगे.
- गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा.
- गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.
- दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ भी मिलेगा.
- बीजेपी ने ऐलान किया था कि 5 लाख रुपये तक इलाज आयुष्मान योजना और बाकी 5 लाख रुपये दिल्ली में बीजेपी की सरकार देगी.
- ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट भी मुफ्त करने का वादा किया है.
- अब दिल्ली की 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक मिलेगा.
- गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा होगा.
- दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये आर्थिक मदद देगी
- एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये की मदद मिलेगी.
First Published :
February 08, 2025, 13:00 IST