Eye Health: पॉल्यूशन के कारण बढ़ रही हैं आंखों की समस्याएं, ये लक्षण दिखें तो न करें लापरवाही, तुरंत लें डॉक्टर से सलाह
/
/
/
Eye Health: पॉल्यूशन के कारण बढ़ रही हैं आंखों की समस्याएं, ये लक्षण दिखें तो न करें लापरवाही, तुरंत लें डॉक्टर से सलाह
सांकेतिक फोटो
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रदूषण का असर अब आम लोगों की जीवन पर भी देखने को मिल रहा है. मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में शहरवासी अपनी आंखों से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं. प्रदूषण कण आंखों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में लोकल-18 की टीम ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरसी गुप्ता से खास बातचीत की. जानते हैं आंखों को प्रदूषण से किस प्रकार का नुकसान पहुंच रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है.
आंखों में जलन हो तो तुरंत कराएं जांच
लाल लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरसी गुप्ता ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया की सामान्य तौर पर सर्दी के मौसम में आंखों से संबंधित बीमारियां काफी कम देखने को मिलती है. लेकिन जिस तरीके से प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है उससे लोगों की आंखों में इन्फेक्शन के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. आंखों के बीच का हिस्सा काफी संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में अगर उसमें कोई भी धूल का कण पहुंच जाता है तो उससे आंखों में जलन/ खुजली होना शुरू हो जाती है. ये धीरे-धीरे गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है.
बिल्कुल ना करें लापरवाही
डॉ. गुप्ता कहते हैं अगर किसी भी व्यक्ति को प्रदूषण के कारण जलन या खुजली महसूस हो तो वह बिल्कुल भी लापरवाही ना करे. कई बार देखा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की आंखों में जलन या अन्य परेशानी होती है तो वह हाथों से आंखों को मसलने लगते हैं. इससे आंखों में जख्म होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. धीरे-धीरे ये आंखों के लिए काफी खतरनाक हो जाता है.अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो तुरंत एक्सपर्ट को दिखाएं और उसके बाद ही किसी भी प्रकार की ड्रॉप का इस्तेमाल करें.
खुद न बन जाएं डॉक्टर
आंखों से संबंधित प्रत्येक बीमारी के लिए अलग-अलग प्रकार की ड्रॉप का ही उपयोग होता है. बताते चलें कि प्रतिदिन मेरठ मेडिकल कॉलेज के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में 300 के आसपास मरीज अपना ट्रीटमेंट कराने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसमें 25% ऐसे मरीज हैं जो कि प्रदूषण का शिकार हैं. गुरुवार को मेरठ के मौसम में थोड़ी धूप खिलने के कारण सुधार देखने को मिला. इससे एक्यूआई लगभग 200 के आसपास दर्ज हुआ.
Tags: Health, Local18, Meerut metropolis news, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 08:20 IST