Last Updated:February 02, 2025, 11:26 IST
Basant Panchami 2025 Holiday: देशभर में आज, 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस अवसर पर कुछ स्कूलों में पूजा और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बसंत पंचमी 2 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी.
- झारखंड में 3 फरवरी 2025 को स्कूल बंद रहेंगे.
- कुछ लोग 3 फरवरी को वसंत पंचमी मनाएंगे.
नई दिल्ली (Basant Panchami 2025 Holiday). बसंत पंचमी 2025 डेट को लेकर काफी कंफ्यूजन है. कुछ लोग बसंत पंचमी आज यानी 2 फरवरी 2025 को मना रहे हैं तो कुछ 3 फरवरी 2025 के मुहूर्त पर पूजा करेंगे. आज रविवार को स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रहता है. 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी मनाने वाले लोग छुट्टी को लेकर काफी असमंजस में हैं. ज्यादातर लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि बसंत पंचमी की छुट्टी कब रहेगी.
बसंत पंचमी पर सरकारी छुट्टी रहती है (Sarkari Chutti Calendar). कई राज्यों में इस त्योहार का काफी महत्व है. लोग पीले कपड़े पहनते हैं और मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इस दिन किताबों, पेन, पेंसिल आदि की पूजा करके ज्ञान की देवी का आशीर्वाद लिया जाता है. इस साल रविवार की वजह से ज्यादातर बच्चों की बसंत पंचमी की छुट्टी कैंसिल हो गई है (Vasant Panchami Holiday). लेकिन झारखंड समेत कई जगहों पर कल यानी 03 फरवरी 2025 को स्कूल बंद रहेंगे.
February Holidays: छुट्टी के साथ फरवरी की शुरुआत
साल के दूसरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत बंपर छुट्टियों के साथ हो रही है (School Holidays successful February 2025). कई स्कूल 01 फरवरी (शनिवार) को भी बंद थे. जिन स्कूलों में शनिवार और रविवार, दोनों दिन छुट्टी रहती है, वहां बच्चों की मौज हो गई. झारखंड सरकार ने वसंत पंचमी के अवसर पर स्कूलों को 3 फरवरी 2025 को बंद रखने का आदेश जारी किया है. सरकार के संयुक्त सचिव आरिफ हसन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. कई बैंक भी कल बंद हैं.
Basant Panchami Muhurat 2025: बसंत पंचमी का मुहूर्त क्या है?
हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती मां की पूजा की जाती है.
बसंत पंचमी की तारीख और शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी की तिथि: 2 फरवरी, 2025
पंचमी तिथि प्रारंभ: 2 फरवरी को सुबह 11:53 बजे
पंचमी तिथि समाप्ति: 3 फरवरी को सुबह 9:36 बजे
सरस्वती पूजा का शुभ समय: सुबह 7:12 बजे से दोपहर में 12:52 तक
Vasant Panchami Essay: बसंत पंचमी पर स्कूलों में क्या होता है?
बसंत पंचमी का पर्व बच्चों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन स्कूल-कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. स्टूडेंट्स सरस्वती मां से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद लेते हैं. बसंत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है. यह दिन विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस विशेष पर्व पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पूजा-पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं होती हैं.
First Published :
February 02, 2025, 11:26 IST