Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 06:54 IST
Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा पर जमुई पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को सैकड़ों करोड़ रुपये की सौगात दी है. मुख्यमंत्री के दिये सौगात और घोषणाओं से जिले के लोग गदगद हैं. सीएम की यह यात्रा जिले...और पढ़ें
![इस नदी पर नया पुल बनेगा, बदल जाएगी इलाके की तस्वीर, 11 योजनाओं की सौगात इस नदी पर नया पुल बनेगा, बदल जाएगी इलाके की तस्वीर, 11 योजनाओं की सौगात](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Jamui-2025-02-cc1cac74ba4c057fb7e12beb773036b2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जमुई में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार.
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में घोषणाओं से विधायक सुमित कुमार सिंह गदगद.
- चकाई में डिग्री कॉलेज, शूटिंग रेंज, किउल नदी पर पुल समेत 11 नई योजनाओं की घोषणा.
जमुई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर जमुई जिले को लगभग 9 सौ करोड़ रुपये की सौगात दी है. शिक्षा, सिंचाई, कानून व्यवस्था, आवागमन से लेकर पर्यटन तक की सुविधा बहाल करने के लिए दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन सीएम ने रिमोट दबा कर किया. गरही जलाशय का निरीक्षण और सोनपे में प्रगति यात्रा का मुआयना करने के बाद देर तक जिले के विकास के लिए समीक्षा भी की. जहां स्थानीय विधायकों की मांग पर सीएम ने कई तरह के नई योजनाओं की घोषणा भी सीएम ने की. समीक्षा बैठक के बाद जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह और झाझा विधायक दामोदर रावत ने बताया कि सीएम ने जिले में और भी कई योजनाओं की घोषणा की है, जिससे जिले का चौतरफा विकास हो सकेगा.
चकाई के निर्दलीय एमएलए और एनडीए सरकार को समर्थन देने वाले बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह सीएम नीतीश की घोषणाओं से गदगद हैं. उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में चकाई में डिग्री कॉलेज और किसानों के लिए बरनार जलाशय योजना को पूरा करने की घोषणा की है. टूरिज्म और शिक्षा से लेकर खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने जिले को सौगात दी है जिससे विकास की गति और तेज होगी.
जमुई जिले में लोगों की मांगों के संबंध में घोषणाएं
जिला प्रशासन से जानकारी दी गई है कि सीएम ने समीक्षा बैठक में जिले में 11 नए विकास योजनाओं की भी घोषणा की है.
1. जल संसाधन विभाग से अपर किउल जलाशय योजना का विस्तारीकरण एवं इससे निकलने वाली नहरों का पक्कीकरण किया जायेगा. इससे स्थानीय किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी.
2. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से गरही डैम का Eco-Tourism के दृष्टिकोण से विकास किया जायेगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
3. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा गरही से लछुआर जाने वाली सड़क पर किउल नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे लछुआर जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी.
4. खेल विभाग से गिद्धौर स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया जायेगा. गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से निर्मित स्टेडियम काफी पुराना एवं सुविधाविहीन है, जिसके पुनर्निर्माण से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.
5. पर्यटन विभाग से जमुई प्रखंड मुख्यालय से सटे पतनेश्वर धाम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित एवं सौन्दर्याकरण किया जायेगा. इससे पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.
6. ग्रामीण कार्य विभाग से हरनारायणपुर चौरा पथ से सिकेरिया गांव तक सड़क एवं पुल बनाया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.
7. ग्रामीण कार्य विभाग के बरहट प्रखंड के डाढ़ा पंचायत में नकटी नदी पर दुर्गा मंदिर से पमैया तक पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.
8. जल संसाधन विभाग से बरनार जलाशय योजना की पुनः समीक्षा कर नये सिरे योजना के क्रियान्वयन की कार्रवाई की जायेगी. यह योजना लगभग 50 साल से लम्बित है. इससे स्थानीय किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी.
9. शिक्षा विभाग से जमुई जिले के चकाई में महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना की जायेगी. इससे छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा.
10. भवन विभाग से जमुई जिले में चकाई, जमुई सदर एवं सोनो कुल 3 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा इस्लामनगर अलीगंज, बरहट एवं गिद्धौर कुल 3 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा.
11. खेल विभाग से ही जमुई शहर के पास एक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा जिसमें सूटिंग रेज भी शामिल होगी. इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.
First Published :
February 08, 2025, 06:54 IST