Last Updated:January 18, 2025, 06:23 IST
Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जिले के पचोखरा के रहने वाले किसान राजीव सिंह पटेल ने बीटेक की पढ़ाई की है. उन्होंने शिमला मिर्च की खेती कर कमाल कर दिया है. किसान ने बताया उन्हें जॉब के लिए कई ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने खेती करना...और पढ़ें
कलरफुल शिमला मिर्च
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को पॉली हाउस लगाने के साथ ही नवाचार खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की पहल के बाद मिर्जापुर में एक युवक ने बीटेक करने के बाद लाखों की नौकरी छोड़कर खेती शुरू की. सरकारी अनुदान का लाभ लेकर युवक ने पॉली हाउस लगाया और कलरफुल शिमला मिर्च की खेती शुरू की. महज 18 महीनों में युवक करीब 12 लाख रुपए का मुनाफा कमा चुका है.
मिर्जापुर जिले के पचोखरा के रहने वाले राजीव सिंह पटेल ने बीटेक की पढ़ाई की. बीटेक करने के बाद राजीव को कई जॉब ऑफर मिले. हालांकि नौकरी की बजाय राजीव ने खेती शुरू की. करीब 20 लाख की लागत से 2000 वर्ग मीटर में पॉली हाउस लगाया गया. जिसपर 10 लाख रुपए सरकार की ओर से अनुदान दिया गया. पॉली हाउस लगाने के बाद राजीव ने कलरफुल शिमला मिर्च की खेती की. पिछले वर्ष शिमला मिर्च की खेती से करीब 11 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था.
प्रयागराज और वाराणसी में बिक्री
राजीव सिंह पटेल ने लोकल 18 से बताया कि बीटेक की पढ़ाई जरुर की है. हालांकि मेरा मन खेती में लगता था. पढ़ाई पूरी करने के बाद 2000 स्क्वायर मीटर में पॉली हाउस लगाया है. इसे लगाने में 20 लाख 60 हजार रुपए खर्च हुए हैं. 50 प्रतिशत सरकार ने अनुदान दिया है. पिछले वर्ष भी कलरफुल शिमला मिर्च की खेती किए थे. इस वर्ष भी शिमला मिर्च की खेती किए है. बाजार में 100 से 125 रुपए किलो की दर से बिक्री होती है.
अगस्त में होती है सीडिंग
राजीव ने बताया कि शिमला मिर्च की बुआई अगस्त महीने में की जाती है. बीज से सीडिंग किया जाता है, जिसके बाद नवंबर माह के आखिरी तक पैदावार शुरू होता है. करीब जून तक पैदावार होता है, जिसके बाद बीज की सीडिंग की जाती है. खेती में कम समय के साथ ही ज्यादा मुनाफा है. सबसे अधिक बिक्री प्रयागराज और वाराणसी में होता है. पूरे साल में करीब आठ से 10 लाख रुपए का मुनाफा होता है.
पॉली हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान
जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने लोकल 18 से बताया कि उद्यान विभाग की ओर से पॉली हाउस के निर्माण पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. मिर्जापुर में एक लाख वर्ग मीटर में पॉली हाउस लगाया जा चुका है. सभी किसान सफल खेती कर कर रहे हैं. राजीव सिंह पटेल ने 2000 वर्ग मीटर में पॉली हाउस लगाकर शिमला मिर्च की खेती की. पिछले वर्ष करीब 11 लाख का मुनाफा हुआ था. इस वर्ष भी राजीव शिमला मिर्च की खेती किए हैं.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 06:23 IST
बीटेक पास किसान का कमाल! शिमला मिर्च की खेती से कमा रहा लाखों रुपए