Agency:News18India
Last Updated:February 06, 2025, 10:01 IST
Indore News: अमित चेलावत जैन धर्म के अनुयायी थे और नवकारसी परंपरा का पालन करते थे. जब उनके दोस्त दवा देने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने मना कर दिया.
हाइलाइट्स
- इंदौर में बिजनेसमैन की हार्ट अटैक के चलते हुई मौत.
- बिजनेसमैन ने दवा लेने से कर दिया था इनकार.
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यापारी की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दवा व्यापारी अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे. तभी उनको हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद वहां मौजूद व्यापारी के दोस्तों ने सीपीआर देकर जान बचाई और तुरंत मुंह में दवा डाली. लेकिन धार्मिक आस्था के चलते उन्होंने दो बार दवा थूक दी और फिर मौत हो गई. मृतक बिजनेसमैन की पहचान 45 वर्षीय अमित चेलावत के रूप में हुई है.
वहीं परिजनों ने मृतक व्यापारी की आंख और स्किन को दान कर दिया. ऐसा कहा जाता है कि जैन धर्म में सुबह 8 बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते. इसी वजह से अमित ने दवा नहीं खाई थी. जैन धर्म की परंपरा नवकारसी में सुबह आठ बजे से पहले कुछ खा नहीं सकते. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमित चेलावत जैन धर्म के अनुयायी थे और नवकारसी परंपरा का पालन करते थे. जब उनके दोस्त दवा देने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने मना कर दिया.
इसी दौरान उनको दूसरा हार्ट अटैक आ गया और वो बेहोश हो गए. साथियों ने तुरंत उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. अमित चेलावत के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी आचमी अमेरिका में 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रही है, जबकि छोटी बेटी मान्या 11वीं कक्षा की छात्रा है. अमित न केवल दवा व्यवसाय से जुड़े थे. बल्कि शेयर ब्रोकिंग का भी काम करते थे और उनका ऑफिस रेफिल टावर में स्थित था.
First Published :
February 06, 2025, 10:01 IST
बैटमिंटन खेलते हुए आया हार्ट अटैक, दोस्तों ने दी दवा तो बोले- नहीं मैं जैन...