Last Updated:February 06, 2025, 12:02 IST
सोशल मीडिया पर एक मेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवकों को नागपुरी गाने पर थिरकते देखा गया. लेकिन लोगों का सारा ध्यान युवकों के साथ नाच रही उनकी जोड़ीदार पर जाकर टिक गया.
![कुंवारेपन से परेशान हुआ युवक, पार्टी में ले आया अनोखी 'प्रेमिका' कुंवारेपन से परेशान हुआ युवक, पार्टी में ले आया अनोखी 'प्रेमिका'](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/dog-dance-partner-1-2025-02-85056378329dcfc7ae29bdeda353fefc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
लड़की ना मिलने की स्थिति में कुत्ते के साथ ही लगा दिए ठुमके (इमेज- फाइल फोटो)
एक उम्र के बाद हर इंसान को साथी की तलाश होती है. एक ऐसा शख्स जो सामने वाले का सुख-दुःख सुने. उसकी खुशियों में भागीदार बने. इंसान अकेला रहने के लिए बना ही नहीं है. इसलिए तो उसे सोशल एनीमल भी कहा जाता है. लेकिन कई बार कुछ लोग चाहते हुए भी अपने लिए पार्टनर की तलाश नहीं कर पाते. कई बार उनका रिश्ता टूट जाता है और कई बार धोखे खाने की वजह से वो पार्टनर की तलाश ही छोड़ देते हैं.
हालांकि, कई बार अकेलपन से परेशान होकर ये युवा ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं. बीते दिनों भारत में सरस्वती पूजा की धूम थी. झारखंड में भी पूजा को काफी धूमधाम से मनाया गया. इस बीच पंडालों में माता सरस्वती को स्थापित किया गया और उनकी पूजा की गई. कई पंडालों में देर रात नाच-गाने का भी आयोजन किया गया. ऐसे ही एक पंडाल में एक युवक ऐसी डांस पार्टनर लेकर आया, जिसे देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी.
हाथ थाम किया डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में कई युवकों को रात के समय पंडाल में नाचते देखा गया. युवक नागपुरी गाने पर ताल थिरकाते देखे गए. इस दौरान दो युवक एक कुत्ते को पकड़ कर ले आए. दोनों ने कुत्ते के पैर हवा में किये और उसे पकड़कर नाचने लगे. ये देखकर आसपास खड़े लोगों की हंसी छूट गई. कुत्ता भी म्यूजिक की ताल पर थिरकता नजर आया.
लोगों ने जमकर लिए मजे
इंस्टाग्राम पर jaan_oraon नाम से बने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इसे एना कुजूर नाम की महिला चलाती है. वीडियो को अभी तक लाखों बारे देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसपर कई मजेदार कमेंट्स किये. एक शख्स ने लिखा कि ये लोग कुत्ते को भी छपरी बना देंगे. वहीं एक ने लिखा कि जब लड़की मिलने की सारी उम्मीद टूट जाती है तब ऐसा होता है.
First Published :
February 06, 2025, 12:02 IST