Last Updated:February 03, 2025, 10:00 IST
Tips to forestall wrinkles successful blazers: ब्लेज़र को सही तरीके से स्टोर न करने पर उसमें सिलवटें पड़ जाती हैं. अगर आप सफर में हैं या अलमारी में ब्लेज़र रखना चाहते हैं, तो सही तरीके से फोल्ड करना बेहद जरूरी है. जानते ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ब्लेज़र को हैंगर पर टांगें, सिलवटें नहीं पड़ेंगी.
- ट्रैवल के दौरान ब्लेज़र को हल्के से रोल करें.
- ब्लेज़र को सूती कपड़े में लपेटकर स्टोर करें.
How to fold a blazer without wrinkles: ब्लेज़र एक ऐसा आउटफिट है, जो आपको स्मार्ट और एलीगेंट लुक देता है. लेकिन इसे सही तरीके से फोल्ड और स्टोर न करने पर इसमें सिलवटें पड़ जाती हैं, जिससे हर बार पहनने से पहले आयरन करना जरूरी हो जाता है. बार बार आयरन करने से फैब्रिक पर आयरन के दाग लग जाते हैं और ये दिखने में अच्छा नहीं लगता. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो हम बताते हैं इसके उपाय. यहां हम आपको ब्लेज़र को सही तरीके से फोल्ड करना और स्टोर करने के आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे यह लंबे समय तक बिना सिलवटों के सही स्थिति में रहेगा.
ब्लेज़र को स्टोर करने के सही तरीके-
हैंगर का करें इस्तेमाल- ब्लेज़र को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे हमेशा हैंगर पर टांगें. इसके लिए वुडन या पैडेड हैंगर का इस्तेमाल करें, जिससे ब्लेज़र की शेप खराब न हो. हैंगर पर टांगने से ब्लेज़र पर सिलवटें नहीं पड़तीं और इसे पहनने से पहले प्रेस करने की जरूरत नहीं होती.
सही तरीके से करें फोल्ड– अगर आपको ट्रैवल के लिए ब्लेज़र को बैग में पैक करना है या अलमारी में रखना है, तो इसे सही तरीके से फोल्ड करना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले ब्लेज़र को सामने की तरफ रखें और एक स्लीव को अंदर की ओर मोड़ें. अब दूसरी स्लीव को पहली स्लीव के ऊपर रखें, जिससे ब्लेज़र बीच से फोल्ड हो जाए. अब इसे हल्के से रोल करें या सपाट तरीके से फोल्ड करके रखें.
इस तरह करें स्टोर– ब्लेजर को अगर आप स्टोर कर रहे हैं तो इन्हें सूट कवर या कपड़े में लपेटकर रखें. इसे प्लास्टिक बैग में न रखें, क्योंकि इससे कपड़े में नमी आ सकती है. सूती कपड़े में लपेटकर रखना बेहतर होता है, जिससे यह फ्रेश रहे और कपड़े पर फंगस न हो.
इसे भी पढ़ें:सेल्फी में दिखना है स्लिम? पोज देते वक्त रखें 6 बातों का ख्याल, हर बार फोटो आएगी अट्रैक्टिव, याद रखें ट्रिक्स
अगर आपको सफर के दौरान ब्लेज़र पैक करना हो और इसे ट्रॉली बैग या सूटकेस में रखना हो तो इस समय ब्लेज़र को हल्के से रोल करके रखें. बेहतर होगा कि आप ब्लेज़र के अंदर टी-शर्ट या हल्का कपड़ा रखकर फोल्ड करें, जिससे यह क्रश न हो. इसे सूटकेस में सबसे ऊपर रखें, जिससे दूसरे कपड़ों के दबाव से इसमें सिलवटें न पड़ें.
इन गलतियों से बचें-
-ब्लेज़र को बिना फोल्ड किए स्टोर न करें. गलत तरीके से फोल्ड करने से इसकी फिटिंग और सिलाई खराब हो सकती है.
-गीले या नमी वाले माहौल में स्टोर न करें. इससे कपड़े में फंगस लग सकता है और बदबू आ सकती है.
-धूप में ज्यादा देर तक न छोड़ें. सीधी धूप में रखने से ब्लेज़र का रंग फीका पड़ सकता है.
-अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगे, तो आपका ब्लेज़र लंबे समय तक बिना सिलवटों के सही शेप में बना रहेगा और हर बार पहनने से पहले प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
First Published :
February 03, 2025, 10:00 IST