Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 09:52 IST
Chapra News: बताया जा रहा है कि पहले युवती के पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन, अब शादी होने के बाद भी दामाद को बेटी को ठीक से रहने की नसीहत दे रहे हैं और कह रहे है कि बेटी को परेशान किये तो केस कर देंग...और पढ़ें
![मंदिर में धूमधाम से शादी, सबने दिया आशीर्वाद, ससुर बोले-बेटी को तंग किया तो... मंदिर में धूमधाम से शादी, सबने दिया आशीर्वाद, ससुर बोले-बेटी को तंग किया तो...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-News-11-2025-02-874ab7028b76959d2cdf2f5d4bde1e2a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
गांव वालों को लड़का-लड़की के बीच लव स्टोरी का पता चला तो ग्रामीणों ने युवक-युवती को पड़कर मंदिर में उनकी शादी करा दी.
हाइलाइट्स
- छपरा के एक गांव में चोरी-चोरी युवक-युवती में चल रहा था प्रेम प्रसंग.
- गांव वालों को पता चला तो ग्रामीणों ने दोनों की मंदिर में करा दी शादी.
- शादी होते ही ससुर ने दामाद को दी नसीहत, देखते रह गए लोग
छपरा. बॉलीवुड फिल्म ‘जान तेरे नाम’ का एक काफी फेमस सॉन्ग है ‘हम लाख छुपाए प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा’. अब इस फिल्म की गीत जैसे ही कहानी बिहार के छपरा जिले से सामने आई है, जहां प्रेमी जोड़े-जोड़े चोरी-चोरी चुपके-चुपके एक दूसरे से मिल रहे थे लेकिन एक दिन गांव वालों को उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता चल गया. दरअसल छपरा में एक युवक और युवती के बीच चोरी-चोरी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं जब गांव वालों को लड़का-लड़की के बीच लव स्टोरी का पता चला तो ग्रामीणों ने युवक-युवती को पड़कर मंदिर में उनकी शादी करा दी.
बताया जा रहा है कि पहले युवती के पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन, अब शादी होने के बाद भी दामाद को बेटी को ठीक से रहने की नसीहत दे रहे हैं और कह रहे है कि बेटी को परेशान किये तो केस कर देंगे. यह घटना इसुआपुर प्रखंड के गम्हरियां गांव की है जहां विजय राम के पुत्र गुंजन राम तथा मुंसी राम की पुत्री ऋतु कुमारी की शादी ग्रामीणों के द्वारा इसुआपुर में स्थित शिव मंदिर में कराई गई. आपको बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा एक ही बिरादरी की हैं और यह गम्हरियां गांव के ही हैं.
जानकारी के अनुसार इस प्रेमी जोड़े का कई दिन पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था और ये एक दूसरे के घर आते जाते थे. लेकिन, घर वालों को इस बात की जानकारी नहीं थी, जब इन दोनों में प्यार हुआ तो ये दोनों घर से भाग गए. परिजनों द्वारा कई महीनों तक इन दोनो लड़के एवं लड़कियों की काफी खोजबीन हुई उसके बाद जब वे दोनों गांव आए तो एक दूसरे के संग जीने मरने की बात करने लगे. उनके इस प्रेम को देखकर ग्रामीणों ने उनकी शादी करनी ही उचित समझ.। तब जाकर इन दोनो प्रेमी जोड़ों की शादी इसुआपुर के शिव मंदिर में कराई गई, जहां दोनों प्रेमी विवाह के बंधन में बंध गए.
वहीं इन दोनों के विवाह के गवाह के तौर पर गांव के कई लोग और लड़के एवं लड़की के माता-पिता थे. मंदिर में हुए इस विवाह में बराती के तौर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने मौजूद होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया. वहीं विवाह के बाद लड़के एवं लड़कियों ने बताया कि हम इस विवाह से खुश हैं.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 09:52 IST