Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 09:45 IST
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा का दिन बहुत खास होता है. इस साल की पूर्णिमा 3 राशि के जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है.
राशि फल
हाइलाइट्स
- मेष, वृषभ, मकर राशि की किस्मत बदलेगी.
- मेष राशि के जातकों को करियर में लाभ होगा.
- वृषभ राशि के जातकों को कारोबार में वृद्धि होगी.
Magh Purnima 2025: सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है, लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार माघ पूर्णिमा तिथि पर कई शुभ योग का संयोग भी बन रहा है. जो जातक के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा, इसी के साथ बुद्ध और सूर्य देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा.
चलिए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
3 राशि के जातकों की बदल जाएगी किस्मत
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष माघ माह की पूर्णिमा 12 फरवरी को मनाई जाएगी. साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कई शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. सूर्य और बुद्ध भी अपना राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव राशि चक्र पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर पड़ेगा. लेकिन तीन राशि ऐसी है जिनकी किस्मत बदल सकती है. बुद्धदेव की विशेष कृपा बनी रहेगी जिसमें मेष वृषभ और मकर राशि के जातक शामिल है.
मेष राशि
मेष राशि के जातक के लिए कई तरह का लाभ मिलने वाला है. यह समय खुशियां लेकर आएगा. परिवार के साथ प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बना रहे हैं. करियर के क्षेत्र में आ रही समस्याएं दूर होगी.
इसे भी पढ़ें – Public Opinion: ‘लाशों को गंगा में…’ जया बच्चन के बयान पर संतों में दिखा आक्रोश, बोले – बच्चों जैसी बात कैसे कर रहें हैं
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक को काफी लाभ होगा कारोबार में वृद्धि होगी. सेहत संबंधित परेशानियां दूर होगी. नौकरी की तलाश पूरी होगी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
मकर राशि
मकर राशि के जातक के लिए माघ माह की पूर्णिमा काफी लाभ देने वाला होगा परिवार और समाज में कद बढ़ेगा करियर में लाभ मिलेगा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 09:45 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.